ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
जीवन अनमोल बचाएंगे, कोरोना को भगाएंगे: गरिमादेवी
By Deshwani | Publish Date: 12/5/2020 4:37:17 PM
जीवन अनमोल बचाएंगे, कोरोना को भगाएंगे: गरिमादेवी

जागरूक बने, जागरूक करें, कोरोना के विरुद्ध जंग में अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करें  

बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। जायदाद से बड़ी है जान हमारीकोरोना को हल्का लेना पड़ेगा भारी। स्वच्छता ही है कोरोना की दवाई प्रतिघंटे करें साबुन से हाथों की सफाई,  जैसे दर्जनाधिक जागरूकता से प्रेरक स्लोगन और संदेशों के साथ नगर परिषद प्रशासन बेतिया ने कोरोना के विरोध 'पोस्टर वारप्रारम्भ किया है

 

बेतिया नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया के हवाले से खबर है कि आवागमन वाले प्रमुख चौक-चौराहों और सरकारी कार्यालयों के अतिरिक्त नगर परिषद क्षेत्र के अन्य स्थान समेत कुल 79 स्थानों पर चार फीट चौड़ाई एवं चार फीट ऊंचाई में कुल 16 वर्गफीट के आकार वाले पेंटिंग कराना प्रारम्भ कर दिया गया है।

 

कोविड 19 कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से जीतने के लिए नियमित स्वच्छता व शारीरिक (सामाजिक) दूरी का अनुपालन अनिवार्य है तथा बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकलें, अन्यथा सरकार के घोषित “लॉक डाउन” नियमों का सख्तीपूर्वक अनुपालन अवश्य करें। ऐसा कर हम कोविड-19 कोरोना वायरस को परास्त कर सकेंगे। पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया के अनुसार कोरोना के विरूद्ध देश और दुनियाभर में जंग जारी है, जिसमे जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।

 

इसलिए स्वयं जागरूक बने और जागरूकता फैलाएं, जिम्मेदार नागरिक तथा संस्थानों को अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित कर ही कोरोना से जीत सकेंगे।


image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS