ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
गुजरात व केरल से आन वाली ट्रेन कल पहुंचेगी बेतिया, डीएम व एसपी ने लिया जायजा
By Deshwani | Publish Date: 6/5/2020 10:23:35 PM
गुजरात व केरल से आन वाली ट्रेन कल पहुंचेगी बेतिया, डीएम व एसपी ने लिया जायजा

बेतिया।हृदयानन्द सिंह यादव।  जिलाधिकारी  कुंदन कुमार ने जानकारी दी है कि बेतिया स्टेशन बुधवार को दो स्पेशन ट्रेन आने वाली है। एक ट्रेन केरल आ रही है जिसका समय 4 बजे है, इस ट्रेन में 1200 लोग हैं। साथ ही गुजरात से भी एक ट्रेन 1:46 बजे बेतिया स्टेशन पहुंचेगी, जिसमें 1200 लोग सवार होंगे। डीएम ने बताया है कि सभी सवार लोग पश्चिमी चम्पारण से ही है। इसका प्रॉपर अरेंजमेंट भी किया गया है। साथ ही मोतिहारी स्टेशन पर भी कोटा से एक ट्रेन आने वाली है जिसमें पश्चिमी चम्पारण के 750 छात्र सवार है, उनके लिए बसों की व्यवस्था की गई है। 


 
डीएम कुंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक,  निताशा गुड़िया द्वारा रेलवे स्टेशन, बेतिया पर निरिक्षण भी किया गया। आगंतुकों के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रेलगाड़ी से लोगों के उतरते ही उनकी प्रॉपर तरीके से स्क्रीनिंग करायें तत्पश्चात उनके सामानों को सैनाटाइज करते हुए बस में बैठाकर संबंधित ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचायां जायेगा। 

उन्होंने कहा कि आगंतुकों के लिए उच्च गुणवता वाला खाने-पीने की समुचित व्यवस्था ससमय कर ली जाय। उनको प्लेटफार्म से बस तक पहुंचाने में सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा जाय ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा नहीं रहें। प्लेटफार्म में स्क्रीनिंग आदि कार्य के लिए बनाये गये विभिन्न काउंटरों पर सुविधा के लिये फ्लेक्सी का अधिष्ठापन ससमय कराने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS