ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
बेतिया में बाइक व एक बोरा गुखटा छोड़कर कारोबारी भागे, जब्त
By Deshwani | Publish Date: 6/5/2020 7:38:06 PM
बेतिया में बाइक व एक बोरा गुखटा छोड़कर कारोबारी भागे, जब्त

बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। जिला मुख्यालय बेतिया स्थित कालीबाग ओपी क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने एक बोरा गुटखा व एक बिना नंबर की बाइक को जब्त किया है।मिली जानकारी के अनुसार आज बाइक से बोरा लादकर जा रहे दो व्यक्तियों को स्थानीय लोगों ने रोका। लोगों ने मामले को संदिग्ध जानकर उसकी सूचना पुलिस और मीडियाकर्मियो को दी।

उस दौरान पहुंचे मीडियाकर्मी वीडियो बनाने लगे और तस्वीरे लेने लगे। जब उनसे पूछताछ शुरू की गई तो दोनों  बाइक सवार मोटरसाइकिल और प्रतिबंधित शुद्ध प्लस नामक गुटखे से भरे बोरे को छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक और शुद्ध प्लस ब्रांड के खुटखे का बोरा व बाइक को जब्त कर लिया। जिसे कालीबाग ओपी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बाइक और गुटखा को जब्त कर लिया।

विदित है कि पिछले सत्र मुख्य सचिव बिहार के अध्यक्षता में 5 जुलाई 2019 से कोई भी गुटखा और पान मसाला की बिक्री प्रतिबंधित है। इसकी मंजूरी भी फूड सेफ्टी कमिश्नर, पटना ने भी इसे लागू करने का आदेश दिया।  खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत इसमें मैग्नीशियम कार्बोनेट की मात्रा पाई गई।

इसलिए जन स्वास्थ्य को देखते हुए बिहार सरकार ने इसे प्रतिबंधित किया है। लोगों का मानना है कि जिलों में गुटखा का कारोबार एक बड़े गुटखा रैकेट के संचालन की तरफ इशारा करता है, जिसकी तरफ जिला और पुलिस प्रशासन को ध्यान देने की अवश्यकता है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS