ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
बेतिया में मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने को पेयजल, पीएम आवास, स्वच्छता व मनरेगा जैसे विकासात्मक कार्यों की हुई समीक्षा
By Deshwani | Publish Date: 21/4/2020 10:30:20 AM
बेतिया में मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने को पेयजल, पीएम आवास, स्वच्छता व मनरेगा जैसे विकासात्मक कार्यों की हुई समीक्षा

बेतियाः मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निदेश पर आज उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा पेयजल, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छता आदि विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी कार्यों से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी।

समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व से मनरेगा के तहत जल-जीवन-हरियाली अभियान को गति देने हेतु कराये जा रहे कार्य, जो लाॅकडाउन के कारण रूक गये थे, उन्हें शीघ्र शुरू करते हुए पूरा किया जाय।

उन्होंने कहा कि इन कार्यों के प्रारंभ हो जाने से स्थानीय मजदूरों को लाॅकडाउन में रोजगार भी मुहैया हो जायेगा तथा वे अपना जीविकोपार्जन आसानी से कर पायेंगे।उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर कर्मियों एवं मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही सभी कर्मियों एवं मजदूरों को मास्क, हैंडवास, साबुन, सेनेटाइजर की समुचित व्यवस्था की जाय ताकि वे किसी भी प्रकार के संक्रमण से सुरक्षित रह सकें। कार्यस्थल पर तम्बाकू, पान, गुटखा आदि अन्य तम्बाकू पदार्थों का सेवन पूर्णतः वर्जित रहेगा।

ऐसा करने वाले कर्मी एवं मजदूर दंड के भागी होंगे। उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महत्वपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाय। प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी लाभार्थियों को शत-प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में दो दिनों के अंदर सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण प्रारंभ कर देना है।219 सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण हेतु राशि संबंधित प्रखंडों को उपलब्ध करा दी गयी है। इसके साथ ही पेयजल एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की भी विस्तृत समीक्षा की गयी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS