ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
बेतिया के ऐतिहासिक मीना बाजार में आने वालों को कोरोना से बचाएगी सेनेटाइजिंग फव्वारें वाली सुरंग : गरिमा
By Deshwani | Publish Date: 18/4/2020 5:57:56 PM
बेतिया के ऐतिहासिक मीना बाजार में आने वालों को कोरोना से बचाएगी सेनेटाइजिंग फव्वारें वाली सुरंग : गरिमा

बेतिया। देशवाणी न्यूज नेटवर्क। नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिये मीना बाजार में सेनेटाइजिंग टनल (सुरंग) का निर्माण कराया गया है।

◆डीएम के आदेश पर नप प्रशासन की ओर से कराया गया है टनल का निर्माण:

डीएम कुंदन कुमार के आदेश पर नप प्रशासन के द्वारा कराये गये इस निर्माण पर करीब 60 हजार की लागत आयी है। वे शनिवार को मीना बाजार में सेनेटाइजिंग फव्वारे वाले गेट का का शुभारंभ करने के बाद बोल रहीं थीं। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिये आठ फ़ीट ऊंची व लम्बी तथा छह फीट चौड़ी 'सेनेटाइजिंग टनल' (सुरंग) लगाई गई है।

◆मीना बाजार में लगाये गए सेनेटाइजिंग टनल (सुरंग) से संक्रमण के खतरे से होगा बचाव:

अब इसके अंदर से होकर सेनेटाइज होकर ही लोग मीना बाजार में जा सकेंगे। उन्होंने कहा वैज्ञानिक तरीके से कोरोना के संक्रमण से बचाने वाले इस टनल (सुरंग) का निर्माण पटना के बाद सीधे बेतिया नगर परिषद की ओर से कराया गया है। इसकी उपयोगिता का आकलन करने के बाद शहर में भीड़ भाड़ वाले चार अन्य स्थानों पर और टनल बनाने का निर्णय लिया जाएगा।

इस मौके पर मौजूद सिटी मैनेजर राजीव रंजन सिंह ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र व शहर में आने वाले लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिये नप प्रशासन लगातार काम कर रहा है। जेई सुजय सुमन ने कहा कि पूरी सजगता से साफ सफाई से लेकर कचरों का निस्तारण भी नियमित रूप से किया जा रहा है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS