ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
कोरोना : लॉकडाउन व सोसल डिस्टेन्स का पालन कर कोरोना भगाएं : निताशा एस गुड़िया
By Deshwani | Publish Date: 1/4/2020 7:40:35 PM
कोरोना : लॉकडाउन व सोसल डिस्टेन्स का पालन कर कोरोना भगाएं : निताशा एस गुड़िया

● 07 दूकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज , 17 गिरफ्तार, जमानत पर मुक्त

● 127 वाहन चालक हुए दण्डित, 141 लीटर शराब व 1 कारोबारी गिरफ्तार


बेतिया। देशवाणी न्यूज़ नेटवर्क। पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अधीक्षक निताशा एस गुड़िया ने वैश्विक आपदा कोविड19 कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन को बचाव का अचूक अस्त्र बताया। श्रीमती गुड़िया के हवाले से ख़बर है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आम व खासजनों को लॉकडाउन के साथ सोसल डिस्टेंस मेंटेन करना श्रेयस्कर है।

पुलिस अधीक्षक निताशा एस गुड़िया ने मीडिया को बताया कि लॉक डाउन के नियमों का पालन करने करने पर कोरोना वायरस जैसी अंतरराष्ट्रीय महामारी से बचाव सुनिश्चित है। लॉकडाउन के साथ सोसल डिस्टेंस का शत-प्रतिशत पालन करने पर कोविड19 कोरोना वायरस भारतवासियों का अहित नहीं कर सकता बल्कि मिट्टी में मिल जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोविड 19, कोरोना वायरस के विस्तारित प्रकोप व संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने जनहित में एपीडेमिक एक्ट 1897 की धारा दो के तहत "लॉक डाउन" में कार्रवाई करने को निदेशित किया है। सरकार प्रदत्त उपर्युक्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, बेतिया पुलिस जिला के 7 दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बेतिया पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।  बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार 17 व्यक्तियों को जमानत पर मुक्त कर दिया।

बेतिया पुलिस अधीक्षक के हवाले से खबर है कि 127 वाहन चालकों को सरकारी निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर दण्डित किया गया। शराबबंदी के अनुपालनार्थ बेतिया पुलिस की गठित टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्र में शराब व कारोबारियों के विरुद्ध छापामारी की गई। उपर्युक्त छापामारी में पुलिस ने 141 लीटर शराब बरामद और एक कारोबारी को गिरफ्तार कर मण्डल कारा बेतिया भेज दिया।


image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS