ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पश्चिम चम्पारण में अनियंत्रित जेसीबी की ठोकर से बाइक सवार की मौत, चालक फरार
By Deshwani | Publish Date: 28/3/2020 11:36:04 PM
पश्चिम चम्पारण में अनियंत्रित जेसीबी की ठोकर से बाइक सवार की मौत, चालक फरार

बेतिया अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला स्थित एचपीसीएल लौरिया के बायो कम्पोस्ट यार्ड के पास शनिवार कीअहले सुबह दुर्घटना में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई व बाईक भी पुरी तरह क्षतिग्रसत हो गया। दुर्घटना की सुचना पर लौरिया पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजवाया तथा बाईक को जब्त कर लिया। 

 
 
मृत युवक की पहचान कटैया गांव के अजय साह के बीस वर्षीय पुत्र मंटु कुमार के रुप में हुई है। कटैया से लौरिया जाने के सिलसिले में वह हादसे का शिकार हो गया। अजय साह के 4 संतान दो भाईयो एवं दो बहनों मे सबसे बड़ा था। मंटू पार्ट वन का छात्र रहा था। इस संबंध में मृतक के चाचा संजय साह ने थाना में प्राथमीकी दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने लिखा है की एचपीसीएल लौरिया बायो कम्पोस्ट यार्ड के अंदर से निकल रही जेसीबी, जिसका निबंधन संख्या बीआर 01 जीबी 9515 के चालक ने तेजी एवं लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दिया। जिससे मंटू की घटना स्थल पर मौत हो गई। 
 
 
जेसीबी चालक दुर्घटना स्थल से लेकर फरार हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया की शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।  मृतक के चाचा के आवेदन पर जेसीबी चालक पर प्राथमीकी दर्ज कर ली गई है, जिसमे जेसीबी चालक अज्ञात बताया गया है। अलबत्ता पुलिस अनुसंधान ईमानदारी से की जाए तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि दोषी कौन है। अब गेंद बायो कम्पोस्ट के पाले है, जो बताएंगे कि जेसीबी कौन चला रहा था।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS