ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पश्चिम चम्पारण के डीएम ने कहा सभी आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टाॅक रखें थोक व्यवसायी
By Deshwani | Publish Date: 28/3/2020 11:32:44 PM
पश्चिम चम्पारण के डीएम ने कहा सभी आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टाॅक रखें थोक व्यवसायी

 • डीएम ने थोक विक्रेताओं से दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली 

 
बेतिया अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला के डीएम कुन्दन कुमार ने सभी थोक व्यापारी आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टाॅक रखने का निदेश दिया है। जिससे आवश्यकता पड़ने पर दवाओं की कमी नहीं हो। इसके साथ ही दूर-दराज से आने वाले खुदरा व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को निदेशित किया। दवा के रिटेलर से दवाओं के होम डिलीवरी करने को कहें। 
 
 
उन्होंने कहा कि राज्य में अथवा राज्य के बाहर से आने वाली दवाओं को मंगाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो रही हो डीएम को सूचित करने को कहा, जिससे इसका निराकरण कराया जायेगा। मास्क, सेनिटाइजर, गवल्स जरूरी वस्तुएं अधिक संख्या में मंगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने दवाओं के थोक विक्रेताओं से कहा कि जिला की जीविका दीदियों ने बेहतरीन किस्म का मास्क पूरी स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बनाया जा रहा है जिससे जिला में मास्क की कमी नहीं होने पाये। उन्होंने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित दवा स्टाॅकिस्टों के साथ आयोजित बैठक में उपर्युक्त जानकारी दिया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न विकट स्थिति में जिला प्रशासन हमेशा आप सभी व्यापारियों के साथ है। सभी व्यापारी हमारे अभिन्न अंग हैं, सभी को मिलजुल कार्य करना है, परंतु इस बात का पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए कि किसी भी सूरत में मुनाफाखोरी, कालाबाजारी की घटनाएं नहीं हों। 
 
 
अन्यथा प्रशासन वैसे व्यवसायियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा। दवा स्टाॅकिस्टों ने डीएम को आश्वस्त किया कि आपदा के समय में सभी दवा स्टाॅकिस्ट जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग देंगे। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी स्टाॅकिस्टों की क्रमवार स्टॉक देखा। कितनों दिनों का स्टाॅक है, कौन-कौन दवा की कमी पर गहन विचार-विमर्श किया। कुछेक व्यापारियों को होने वाली समस्याओं का समाधान भी तुंरत कर दिया गया। दवाओं की आपूर्ति  परिवहन पदाधिकारी द्वारा पास निर्गत तथा व्यक्तियों के लिए संबंधित एसडीएम द्वारा पास निर्गत करने की बात जिला पदाधिकारी द्वारा कही गयी है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनील राय उपस्थित रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS