ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के ने जारी किया दिशा-निर्देश, विदेश या अन्य राज्य से आने वाले संक्रमित व्यक्ति को रखें होम क्वारंटाइन में 14 दिन
By Deshwani | Publish Date: 27/3/2020 10:37:29 PM
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के ने जारी किया दिशा-निर्देश, विदेश या अन्य राज्य से आने वाले संक्रमित व्यक्ति को रखें होम क्वारंटाइन में 14 दिन

बेतिया अवधेश कुमार शर्मा। भारत मे वैश्विक आपदा कोविड 19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, बिहार सरकार हाई अलर्ट पर है। बिहार में कोविड19 के संक्रमण को रोकने के लिए कई स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। जिसमें अधिक से अधिक संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग एवं राज्य में आईसोलेशन वार्ड निर्माण शामिल है। 

 
 
इसी कड़ी में विदेश या देश के अन्य प्रदेश से बिहार लौटने वाले संक्रमित बिहार वासियों को 14 दिनों तक "होम क्वारंटाइन" में रखे जाने का फैसला भी शामिल है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र लिखकर कोविड 19 वायरस से निबटने को विस्तार से दिशा निर्देश जारी किया है। कार्यपालक निदेशक के पत्र के अनुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने "होम क्वारंटाइन" से संबंधित दिशा-निर्देश की प्रति पूर्व में उपलब्ध करायी गईं है। 
 
 
जिसके अनुसार यदि कोई व्यक्ति भारत के बाहर से आया हो, विगत 14 दिनों में राज्य के बाहर से अथवा ऐसे क्षेत्रों से वापस आए है, जो कोवीड-19 से संक्रमित हो या ऐसे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे हों अथवा कोवीड-19 संक्रमण के शिकार व्यक्ति के निवास स्थान के आस-पास चिन्हित क्लस्टर में रहते हों, तो ऐसे सभी लोगों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने की आवश्यकता है। "होम क्वारंटाइन" में रहने वालों के लिए विशेष दिशा निर्देश पत्र में दिए गये हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS