ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पश्चिम चम्पारण के बैरिया में एक घर पर दबंगों का हमला, घर की महिलाएं जख्मी
By Deshwani | Publish Date: 22/3/2020 9:30:30 PM
पश्चिम चम्पारण के बैरिया में एक घर पर दबंगों का हमला, घर की महिलाएं जख्मी

बेतिया अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत बैरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत खिरियाघाट स्थित न्यू कॉलोनी के एक घर पर दबंगों का हमला की खबर है। इस संबंध में बताया जाता है कि एक परिवार पर दबंगों का कहर टूटा, पुरे परिवार से मारपीट की गई। इतना हीं नहीं पीड़ित परिवार के घर को पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया। हमारे सूत्रों की आश्चर्यजनक ख़बर यह है कि पुलिस शिकायत के बाद जांच करने भी नहीं पहुंची है। उपर्युक्त घटना के बारे में ख़बर है कि पीड़ित परिवार के घर के सामने पीसीसी सड़क निर्माण के दौरान पीड़ित परिवार के घर की एक सीढ़ी सड़क में आ गयी। जिसे सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार ने तोड़ दिया। चर्चा इस बात की है कि पीड़ित परिवार के घर के ठीक सामने स्थित मकान वाले ठेकेदार से जबरन घर के दरवाजे का आधा हिस्सा तोड़ने का दवाब दिया। जिसका विरोध पीड़ित परिवार ने किया, उसके बाद आरोपियो ने पहले तो घर में मौजुद महिला व लड़कियो की पिटाई कर दी। 

 
 
 
ततपश्चात पत्थर से हमला कर घर क्षतिग्रस्त कर दिया। सामने वालों ने बेरहमी से घर की लड़की व महिलाओ की पिटाई कर घायल कर दिया। उसके बाद पुरूष सदस्य के साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पीड़ित परिवार की सूचना के बाद पुलिस जांच करने तक नहीं पहुंची। घटना के उपरांत बैरिया पीएचसी में घायलों की चिकित्सा की गई, तदुपरांत बैरिया थाना पहुंचकर पीड़ित परिवार ने एक आवेदन दिया। अलबत्ता पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नही किया है। इस दौरान पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक बेतिया को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार पर हमला से परिवार दहशतज़दा हैं। 
 
 
पीड़ित परिवार को दबंग  धमका रहे है, इतना ही नहीं 2 दिन बाद घायल दो बहनों की हालात काफी बिगड़ गई हैं। जिन्हें इलाज को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायल महिला में एक बहन उजाला कुमारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है और पूरे प्रकरण केे सम्बबन्ध मेंं बैरिया पुलिस पूरी तरह अनभिज्ञता जता रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस तो आरोपी के रा पर नाचती है। यह पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करने को पर्याप्त है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS