ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत वित्तीय एवं भौतिक अनियमितता बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई : कुन्दन कुमार
By Deshwani | Publish Date: 19/3/2020 7:55:00 PM
मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत वित्तीय एवं भौतिक अनियमितता बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई : कुन्दन कुमार

◆प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को स्थलीय जांच कर पेयजल योजना को शीघ्र पूर्ण कराने का निदेश

◆प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पेयजल शीघ्र मुहैया करायें: डीएम

बेतिया। हृदयानन्द सिंह यादव ।जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत वित्तीय एवं भौतिक अनियमितता करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पर कड़ी कार्रवाई करने का निदेश जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने दिया है। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही, कोताही एवं अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

ऐसा करने वाले किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा। इसका योजना का लाभ प्रत्येक लाभुकों को गर्मी के पहले उपलब्ध करायी जाय। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार के हवाले से सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने प्रेस को बताया कि इस कार्य में गुणवत्ता का पूर्ण ख्याल रखें, गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

उपर्युक्त निर्देश डीएम कुन्दन कुमार ने कार्यालय कक्ष में जिला के सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिया। उन्होंने कहा कि सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी शनिवार को आवंटित पंचायतों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के क्रम में असंगत प्राक्कलन, राशि का विचलन, प्राक्कलन से अधिक का कार्य, नगद निकासी, गैर योजना खाते में राशि हस्तांतरण, निजी कार्य के लिए राशि का उपयोग, मानक के विरूद्ध कार्य, संवेदक के माध्यम से कार्य, निम्नस्तर की सामग्री का उपयोग जैसे विषयों की गहन छानबीन करेंगे।

इसके साथ ही नल-जल योजना अंतर्गत बोरिंग, स्टेजिंग, पाईप लाईनिंग, घरों में कनेक्शन, नलपोस्ट का निर्माण, मोटर/स्टार्टर/विद्युत संयोजन की सूक्ष्मता के साथ जांच करना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी ने वरीय प्रभारी पदाधिकारियों से कहा कि सभी बेहतर क्षमता वाले पदाधिकारी है, एक टीम बनकर जिला में अपूर्ण नल-जल योजनाओं को अविलंब पूर्ण करायेंगे। उन्होंने कहा कि कराये जा रहे कार्यों की लगातार अनुश्रवण अत्यंत ही आवश्यक है। सभी पदाधिकारी निरीक्षण के क्रम में फोटोग्राफ अवश्य लें।

जिला पदाधिकारी ने मापीपुस्त की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नल-जल योजना अंतर्गत मापीपुस्त का कार्य तीव्र गति से ससमय शत-प्रतिशत पूर्ण करायें। डीएम ने नल-जल योजना की विस्तृत समीक्षा के क्रम में प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को कार्य पूर्णता, अपूर्ण, कार्य प्रगति विभिन्न प्रकार के प्रतिवेदन को कैसे भरना है, विस्तारपूर्वक बताया तथा कार्यक्षेत्र में होने वाली समस्याओं का समाधान भी बताया।

इसके पूर्व जिला पदाधिकारी ने जिला के भितहां, मझौलिया, सिकटा, बगहा-01 एवं नरकटियागंज प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ नल-जल योजना की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अपूर्ण योजनाओं को 31 मार्च 2020 तक हर हाल में गुणवतापूर्ण सम्पन्न कराने को निदेशित किया है। डीएम ने एक वर्ष से अधिक की अपूर्ण योजनाओं को तीव्र गति से पूर्ण कराते हुए संबंधित सभी अभिलेखों का अद्यतन संधारण करने का निदेश दिया है। जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया हैं।

उनका मापीपुस्त कराकर उसे पीआरडी निश्चय साॅफ्ट पर अपलोड कराये। उन्होंने कहा कि पेयजल निश्चय योजना सहित अन्य क्रियान्वित योजनाओं का भी भौतिक सत्यापन अवश्य करेें। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही, कोताही बरतने वाले बीडीओ के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। गुरुवार की समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल हुए।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS