ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बेतिया में सशक्त महिलाओं को सम्मानित कर गौरवान्वित हुई संस्थाएं
By Deshwani | Publish Date: 7/3/2020 7:32:48 PM
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बेतिया में सशक्त महिलाओं को सम्मानित कर गौरवान्वित हुई संस्थाएं

बेतिया। देश वाणी न्यूज।भारतीय संस्कृति  में महिलाओं को बेहद सम्मानित व आदर का दर्जा दिया गया है। ऐसे में उनके उत्कृष्ट कार्यों को समाज व देश-दुनिया के समक्ष लाना हमारा कर्तव्य होता है। उन्हें सम्मानित कर हमें खुद को गौरवान्वित होने के मौके को भी नहीं चूकना चाहिए।
 
इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, प० चम्पारण के द्वारा जिले से अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर और सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, माननीय श्री अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश श्री राजीव रंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो० सगीर आलम, समस्त न्यायिक पदाधिकारीगण एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री कुमार धीरेंद्र राजाजी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

ततपश्चात कोमल है कमजोर नहीं, शक्ति का नाम ही नारी है, जग को जीवन देने वाली मौत भी तुझसे हारी है, गीत की प्रस्तुति शिक्षिका खुशबू कुमारी, मेरी आडलीन और अनिमा झा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष माननीय श्री अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो० सगीर आलम ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष माननीय श्री अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव ने प्रशस्ति पत्र देकर जिले में समाजसेवा में बेहतर कार्य करने के लिये राजकीय+2 उच्च विद्यालय कुमारबाग की शिक्षिका सुश्री मेरी आडलीन, सिस्टर सरिता आरोक्य, सिस्टर एलिस, संगीत कला के क्षेत्र में श्रीमती खुशबू मिश्रा, लीगल लिटरेसी क्लब में बेहतर कार्य के लिये श्रीमती अनिमा झा, बाल गृह में कार्यरत नर्स श्रीमती आशा कुमारी, महिला इंस्पेक्टर पूनम कुमारी को सम्मानित किया गया। साथ ही जिले में अलग- अलग क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में तिरहुत प्रमंडल में मैथ क्वीज ओलंपियाड में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली के पी हाई स्कूल की। संतोषी कुमारी, थर्माकोल से टी एल एम बनाने में सहकारी प्रोजेक्ट बगहा की फरीदा खातून, संत जोसेफ विद्यालय की अनन्या दीपेंद्र, आस्था कुमारी, संत तरेसा बालिका विद्यालय की आकांक्षा कुमारी, के० पी० स्कूल बेतिया की छात्रा संजना कुमारी, (जिनके पिताजी हॉकर का कार्य करते है, उनके साथ सुबह अखबार वितरण का कार्य करने के साथ पढ़ाई करती है) राज्य संपोषित बेतिया की छात्रा प्रिंसी राज, पूजा कुमारी को राष्ट्रीय स्तर पर खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया।

जिले में गठित पांच साक्षरता क्लब को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विधिक साक्षरता क्लब के जिला समन्वयक राकेश डिक्रूज, आदर्श गौतम, विभोर कुमार, मुन्ना राउत, विनय कुमार सहित अन्य कर्मियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS