ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पुलिस- पत्रकार मैत्री क्रिकेट मैच में पुलिस एकादश 5 विकेट से जीता
By Deshwani | Publish Date: 27/2/2020 9:30:40 AM
बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पुलिस- पत्रकार मैत्री क्रिकेट मैच में पुलिस एकादश 5 विकेट से जीता

बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में 25 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। सभी थाना क्षेत्र में मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का निदेश एसपी विवेक कुमार ने दिया।

जिसके आलोक में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके तहत बेतिया के पुलिस लाइन में पत्रकार एकादश व पुलिस एकादश के बीच सद्भावना क्रिकेट का आयोजन किया गया। उपर्युक्त सद्भावना मैच अपराह्न 01:30 बजे प्रारम्भ हुआ। टॉस करने पहुंचे एसपी अभियान शिवकुमार राव व जितेंद्र कुमार, टाॅस जीतकर पत्रकार की टीम के कप्तान जीतेन्द्र ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया।



पत्रकारों की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में मात्र 16 ओवर 3 गेंद खेल 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सर्वधिक 26 रन रोहित, दूसरे ज्यादा रन बनाने वाले जीतेन्द्र कुमार गुप्ता ने 13 रन बनाया। पुलिस एकादश की तरफ से जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने स्ट्राइक व नन स्ट्राइक सम्भाला। एसपी अभियान ने पुलिस टीम को सम्भाला लेकिन जल्दी ही टीम लड़खड़ा गई।

पुलिस एकादश के 5 विकेट के बाद  पत्रकार कुन्दन की गेंद पर 5 छक्का लगाकर 76 रन आठवें ओवर में बनाकर विजयी हुई। पत्रकारों ने अपनी फिल्डिंग बहुत बेहतरीन रखी फिर भी पुलिस टीम से गच्चा खा गई।  पुलिस कप्तान विवेक कुमार के नेतृत्व में बेतिया पुलिस टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत दर्ज किया।

पुलिस टीम के खिलाड़ियों को गोल्ड व मेडल, पत्रकार टीम के खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल सम्मानित किया गया। उप विजेता का शील्ड पत्रकारों व विजेता शील्ड पुलिस को दिया गया। खेल के दौरान अधिकांश पत्रकार, दर्शक और सभी थानाध्यक्षों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे। मैच की कॉमेंट्री "देशवाणी" के बेतिया प्रतिनिधि ने किया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS