ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
लौरिया शेखटोली पुल निर्माण में अनियमितता,ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जताया आक्रोश
By Deshwani | Publish Date: 26/2/2020 8:35:04 PM
लौरिया शेखटोली पुल निर्माण में अनियमितता,ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जताया आक्रोश

बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला के लौरिया प्रखण्ड में वर्षों से उपेक्षित शेखटोली पुल निर्माण प्रारम्भ है। जिसके विरुद्ध सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आक्रोश व्याप्त किया। शेखटोली मार्ग में बन रहे पुल की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाया है। उपर्युक्त निर्माणाधीन पुल पर सैकड़ों लोग पहुंचकर बने स्पेन को घटिया बताया तथा संवेदक पर आरोप लगाया कि निर्माण में केवल बालू और गिट्टी का अधिक मात्रा में प्रयोग किया गया है और सिमेंट का प्रयोग कम किया गया है।

यह पुल संवेदक मानक के अनुरूप निर्माण नहीं करा रहा है। शेखटोली पुल निर्माण स्थल पर जद यू के प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद कुशवाहा, शाहनवाज, हामीद रजा, कमरे आलम, जहाँगीर मियां, सब्बू मियां सहित सैकड़ों ने आक्रोश के साथ शिकायत की। उधर संवेदक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं की जा रही है। इस पुल के निर्माण में सभी मानकों का खयाल रखा गया है। मानक के अनुसार ही पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

पुल निर्माण में कोई अनियमितता नहीं है। स्पेन को कतिपय लोगों द्वारा क्षति भी पहुंचाने का काम किया गया है। यदि कोई इसमें गड़बड़ी है तो उसे हर हालत में सही कराया जाएगा। इधर विभाग के कनीय अभियंता संतोष कुमार चौबे ने कहा कि जांचोपरांत ही कार्रवाई की जाएगी। कनीय अभियंता जाँच को निर्माण स्थल पर पहुंच रहे हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS