ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शताब्दी वर्ष , संत निरंकारी मंडल ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
By Deshwani | Publish Date: 23/2/2020 7:22:06 PM
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शताब्दी वर्ष , संत निरंकारी मंडल ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

बेतिया ।अवधेश कुमार शर्मा।भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के शताब्दी वर्ष के अवसर पर संत निरंकारी मंडल के सहयोग से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने नवलपुर, योगापट्टी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 77 महिला-पुरुष ने रक्तदान किया। मंडल के जिला संयोजक भगवती प्रसाद ने कहा कि हमारा यह नारा है कि रक्त मनुष्य की नाड़ियों में बहना चाहिए, न कि नालियों में। इसी मंशा से वर्ष में न्यूनतम दो बार शिविर लगाकर रक्तदान करते हैं।

रक्तदाताओं की मेडिकल जाँच करते हुए, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. केएमपी पर्वे ने कहा कि मंडल के महिला-पुरुष रक्तदाताओं से हमें सीख लेनी चाहिए। आँकड़े बताते हैं कि अभी हमारे जिला ही नहीं पूरे देश में जितने रक्त यूनिट की आवश्यकता होती है। उससे कई गुणा कम रक्तदान होता है।



रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है, लेकिन इसे और बढ़ाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उपस्थित लैब टेक्नीशियन मणिशंकर, मो. तबरेज अख्तर, नंदलाल प्रसाद, रेड क्रॉस यूथ क्लब के भुआल कुमार गुप्ता, मिन्हाज आलम आदि का सक्रिय सहयोग रहा। उक्त आशय की जानकारी रेड क्रॉस सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने दी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS