ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
बिहार के नगर विकास व आवास मंत्री ने डॉ. मदन प्रसाद जायसवाल स्मृति पार्क का किया शिलान्यास
By Deshwani | Publish Date: 20/2/2020 9:20:30 AM
बिहार के नगर विकास व आवास मंत्री ने डॉ. मदन प्रसाद जायसवाल स्मृति पार्क का किया शिलान्यास

भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच ने बेतिया की महारानी के नामपर स्मृति पार्क का शिलान्यास किया

बेतिया ।अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया में विगत एक सप्ताह से सागर पोखरा पार्क के नामकरण व शिलान्यास कार्यक्रम का नाटकीय पटाक्षेप गुरुवार को हंगामा के बीच सम्पन्न हो गया। बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बेतिया के सागर पोखरा मंदिर परिसर में डॉ मदन प्रसाद जायसवाल स्मृति पार्क का शिलान्यास किया।

इसके साथ ही नगर विकास एवं आवास मंत्री ने नगर परिषद व नगर पंचायत अंतर्गत लगभग 40 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष
डॉ. संजय जायसवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  रेणु देवी, राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दुबे, बगहा विधायक राघव शरण पांडेय, चनपटिया विधायक प्रकाश राय, नगर परिषद की सभापति सह भाजपा नेत्री गरिमादेवी सिकारिया, भाजपा नेता रोहित सिकारिया, राकेश जयसवाल के अलावा जिला के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरफ्तार


इसके पूर्व डॉ मदन प्रसाद जयसवाल स्मृति पार्क के नामाकरण का विरोध कर रहे विरोधियों ने महारानी जानकी कुंवर के नाम पर पार्क का नामाकरण करते हुए शिलान्यास किया, शिलान्यास करने वाले भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कु मिश्र को बेतिया पुलिस ने दबोचकर  हिरासत में ले लिया। 

पार्क नामकरण के विरूद्ध मंत्री सुरेश शर्मा का पुतला दहन


उधर पार्क के नामकरण के विरोध में नगर विकास मंत्री का पुतला दहन किया। पुतला दहन करने वाले नेताओं ने  कहा कि सागर पोखरा एक ऐतिहासिक स्थल है। जो राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि गोपाल सिंह नेपाली का निवास स्थल रहा। उस जगह में उनकी स्मृतियां जुड़ी हुई हैं। उनके कविता से राष्ट्रवाद का संचार पैदा होता है। ऐसे में उस स्थल का नाम गोपाल सिंह नेपाली के नाम होना चाहिए। ऐसी जन भावना है, जबकि स्वर्गीय डॉ मदन प्रसाद जयसवाल की राजनीतिक नफरत व परिवार तक ही रहे।

नागरिक समाज के लोग दंगाई राजनीति को जबरन स्थापित करने से बहुत भौंचक हैं। जिला वासी चाहते हैं कि सागर पोखरा पार्क का नाम गोपाल सिंह नेपाली के नाम पर चाहते हैं, नागरिक समाज सागर पोखरा पार्क के सौंदर्यीकरण का विरोधी नहीं है, बल्कि नामकरण के विरोधी हैं। आपको बताते चले कि सागर पोखरा पर होने वाले पार्क के नामकरण शिलान्यास का विरोध किया गया।  विरोध मार्च का नेतृत्व एनसीपी अध्यक्ष प्रो परवेज आलम, सीपीआई जिला मंत्री ओमप्रकाश क्रांति, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ब्रह्मदेव पांडे, कांग्रेस नेता कलाम जौहरी, उमेश पटेल, सीपीएम नेता शंकर, माले नेता सुनील राव, रवीद्र कुमार रवि ने किया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS