ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
जानकी संस्कृत महाविद्यालय के पुस्तकालय कक्ष का विधायक विनय वर्मा ने किया उद्घाटन
By Deshwani | Publish Date: 16/2/2020 8:13:13 PM
जानकी संस्कृत महाविद्यालय के पुस्तकालय कक्ष का विधायक विनय वर्मा ने किया उद्घाटन

बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमण्डल अन्तर्गत ब्लॉक रोड स्थित जानकी संस्कृत उपशास्त्रीय महाविद्यालय में पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन विधायक सह महाविद्यालय के अध्यक्ष विनय वर्मा ने किया। इस अवसर पर सचिव अनिल कुमार मिश्र, प्राचार्य शीतांशु कुमार व अन्य गणमान्य के अतिरिक्त दाता परिवार के सुरेश पाण्डेय उपस्थित रहे। जानकी संस्कृत महाविद्यालय के सचिव अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि महाविद्यालय के विकास को सदैव तत्पर है।

पुस्तकालय कक्ष के उद्घाटन उपरान्त विधायक ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि जब नवनिर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाएगा तो दो कमरे का निर्माण व स्वयं विधायक विकास निधि से कराएँगे। सचिव अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि संस्कृत के विकास को वे संकल्पित हैं। अन्य वक्ताओं में सुरेश पाण्डेय, अवधेश तिवारी, विजयमणि तिवारी, अनुज पाठक, सुरेन्द्र मिश्र, चन्दू तिवारी, राजन द्विवेदी, चुन्नू पाण्डेय व अन्य ने संस्कृत के उत्थान व विकास पर चर्चा किया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS