ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
बेतिया की यातायात समस्या से आमजनों को मिलेगी राहत : विवेक
By Deshwani | Publish Date: 16/2/2020 7:56:02 PM
बेतिया की यातायात समस्या से आमजनों को मिलेगी राहत : विवेक

बेतिया में यातायात आउटपोस्ट का उद्घाटन सम्पन्न

बेतिया । अवधेश कुमार शर्मा। जिला मुख्यालय बेतिया नगर परिषदीय क्षेत्र मे आने-जाने वाले आमजनों को यातायात समस्या मुख्यतः जाम अब राहत मिलेगी।उपर्युक्त जानकारी प्रभारी पुलिस अधीक्षक बेतिया विवेक कुमार ने रविवार को यातायात आउट पोस्ट बेतिया के उद्घाटन के दौरान पत्रकारों दी। उन्होंने कहा कि यातायात सुगम व नियन्त्रित करने के लिए अस्थायी ट्रैफिक ओपी गठन किया गया है।

इसके लिए चम्पारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक बेतिया ललन मोहन प्रसाद से ज्ञापांक 223/सामान्य शाखा दिनांक 15 फ़रवरी 2020 से अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है। स्थायी तौर पर यातायात थाना के गठन के लिए बिहार सरकार के गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजी जा रही है। बेतिया यातायात व्यवस्था के नियंत्री पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अरुण कुमार के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया है। पूर्व के आवंटित कार्य के अतिरिक्त श्री कुमार ट्रैफिक व्यवस्था का अनुश्रवण करेंगे।

नगर परिषद की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए यातायात थाना को दो सेक्टरो मे विभाजित किया गया है। ट्रैफिक सेक्टर 22 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई, जिसमें सेक्टर "ए" एवं "बी" में  जिला पुलिस के 4 पुलिस पदाधिकारी, 5 हवलदार, 42 पुलिसकर्मी (7 पुरुष एवं 35 महिला) एवं 16 गृह रक्षक के जवान प्रतिनियुक्त किए गये हैं। यातायात ओ पी के नियंत्रक पदाधिकारी के रूप में अरुण कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय की प्रतिनियुक्ति किया गया है।

जिसमें सेक्टर "ए" में स्टेशन चौक, समाहरणालय चौक, हरिवाटिका,छावनी चौक  का सेक्टर ए में  अनि अरविंद कुमार, सअनि राजीव कुमार, महिला हवलदार संयुक्ता देवी, हवलदार नागेश्वर सिंह नियुक्त किये गए हैं। सेक्टर "बी" मे बाटा चौक, तीन लालटेन चौक, इमली चौक के लिए और अनि रिंकू कुमार सिंह, सअनि शोएब खान, हवलदार भागीरथ प्रसाद, महिला हवलदार गायत्री कुंवर को नियुक्त किया गया है।

प्रभारी एसपी ने पत्रकारों को बताया कि संसाधन पर्याप्त नहीं है। सेक्टर "ए" में 2 मोटरसाइकिल सेक्टर "बी" में 1 मोटरसाइकिल है। एसपी ने पुलिस केन्द्र के परिचारी प्रवर को ओपी के लिए आवंटित पुलिस बल को संसाधन, जिसमें रेडियम जैकेट, मल्टी कलर लाइट बार, सफेद हेलमेट उपलब्ध कराने को निदेशित किया है। इस अवसर पर   पुलिस पदाधिकारी एवं यातायात पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS