ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
बेतिया के संत इग्नासियस मिशन स्कूल चर्च कैंपस में विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 15/2/2020 7:20:39 PM
बेतिया के संत इग्नासियस मिशन स्कूल चर्च कैंपस में विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन

बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित संत इग्नासियस मिशन स्कूल क्रिश्चन क्वार्टर के चर्च कैंपस में विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नगर परिषद् की अध्यक्ष गरिमा देवी सिकारिया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओ तथा नन्हें- मुन्नें बच्चों नें मुख्य अतिथि का बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रथम वर्ग का छात्र आदित्य शौर्य ज्ञान ने बड़े ही जोरदार तरीके से बिगुल बजाकर परेड का संचालन किया।

उसकी प्रतिभा को देखकर लोग आश्चर्य चकित रह गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ज्ञान फ्रांसिस, उप प्रधानाध्यापिका पुष्पा ज्ञान, वार्ड पार्षद मधु देवी, पार्षद पति विनोद रफायल एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ- साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओ ने विज्ञान से सम्बंधित तरह - तरह के आकर्षक माँडल जैसे वैक्यूम क्लिनर ईशान अर्जित (वर्ग -VIII), स्मोक एब्जार्बेर- सोनू कुमार (वर्ग -VII) , क्लैप स्विच - दीपक कुमार और साजन कुमार (वर्ग-IX), वैल्कैनो इरपशन - साहिल कुमार (वर्ग -VIII) , जन्तुओ में पोषण-रुकैया हसन और आदित्य कुमार (वर्ग-V) , तितली का जीवन चक्र-सुधांशु कुमार(वर्ग-VIII), सोलर सिस्टम -मो. जैद (वर्ग -VI) तथा उत्सर्जन तंत्र - मनीषा कुमारी और रिया कुमारी (वर्ग-VII) जैसे कई मॉडल प्रस्तुत किया।



इस विज्ञान प्रदर्शनी में मिस पुष्पा, मिस सादिया, मिस रश्मि, मिस अल्का, एवं मिस स्वीटी का सहयोग रहा।  हस्तकला से सम्बंधित पेंटिंग सिलाई-बुनाई एवं बेकार नए वस्तुओ से कई आकर्षक वस्तु छात्र / छात्राओ ने तैयार प्रस्तुत किया जो बहुत ही आकर्षक एवं प्रशंसनीय रहा। इसे देखकर नगर परिषद् की अध्यक्ष, वार्ड पार्षद तथा अन्य अभिभावको ने खूब प्रशंसा किया और उनके कौशल को सराहा। इस हस्तकला प्रदर्शनी में मिस नेहा, मिस मंजू , मिस रानी, मिस इन्द्रानी मिस दिव्यांका, मिस साबरीन, मिस प्रिया, मिस माधुरी एवं अन्य शिक्षक/
शिक्षिका का सहयोग रहा।

इस आयोजन में पाक कला से सम्बंधित कई स्टाल जैसे चाट, ब्रेड-पकौड़ा, कॉफी तथा चाउमीन स्टाल स्कूल के छात्र- छात्राओ ने के लगाया। जिसके स्वाद खूब आनन्द आगत अतिथियों ने उठाया। इसमें सभी छात्र- छात्राओ ने बढ़चढ़’ कर हिस्सा लिया ।   
नगर सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बच्चों से कई सवाल इंग्लिश में किया, जिसका बच्चों ने इंग्लिश में ही जवाब दिया। प्रधानाध्यापक ज्ञान फ्रांसीस ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ जिला के पत्रकारों के बच्चों के शिक्षा शुल्क में 50 फीसदी की छूट देने की पेशकश की। पत्रकारों के आश्रितों व पुत्र पुत्रियों को आधे शुल्क में शिक्षा देने की सराहना की गई। उम्मीद है कि इससे जिला के अन्य विद्यालय प्रेरणा लेंगे। जिला पत्रकार संघ की मांग को संत इग्नासियस मिशन स्कूल ने स्वयं मान कर एक नया संदेश जिला की शिक्षा तंत्र को दिया है, जो कि अति सराहनीय है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS