ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
बेतिया में प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत लाभुकों को दो सप्ताह में मिलेगी राशि : गरिमा
By Deshwani | Publish Date: 6/2/2020 8:18:46 PM
बेतिया में प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत लाभुकों को दो सप्ताह में मिलेगी राशि : गरिमा

बेतिया। अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया नगर परिषद अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवेदकों को शीघ्र राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना में प्राप्त आवेदन पर विचार व जांचोपरांत स्वीकृति दिलाने का कार्य फ़रवरी में पूरा करना अनिवार्य है। क्योंकि "हाउस फ़ॉर ऑल" अर्थात "सबके लिये आवास" योजना को कार्यान्वित करने मे विलंब हो चुका है।

उपर्युक्त जानकारी बेतिया नगर परिषद सभापति गरिमादेवी सिकारिया दी। उन्होंने गुरुवार को विभिन्न वार्डों के करीब साढ़े चार दर्जन लाभुक परिवारों को कार्यादेश मुहैया कराया। उन्होंने कहा कि चयनित लाभुकों को के खाते में राशि डालने का कार्य दो सप्ताह में पूरा करने का निदेश दिया है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अंतर्गत नप के वार्ड - 1, 2, 7, 9, 12, 24, 29, 30, 31की कुल 53 लाभुक परिवारों की महिला मुखिया को कार्यादेश सौप दिया गया।



उन्होंने वार्ड संख्या 01 से दो लाभार्थी बाबूजान, नुर मुहम्मद खां, वार्ड संख्या 2 से अठाईस लाभार्थी किरण देवी, दीनानाथ यादव, मुन्ना यादव, अनिल कुमार सिंह, भीखम यादव , सुनैना देवी, ब्रिजेश यादव, मु० रुकसानार खातुन, अख्तर हुसैन, महेश साह, फिरोज खान, शदाब अली, बटु साह, कन्हैया लाल दास, किशोरी यादव, झूठन यादव, गुड़िया देवी, रामनाथ यादव, राजकुमार सिंह, शशी शेखर कुमार, सुरेन्द्र साह, संजय कुमार यादव, रवि कुमार, राजन कुमार, मोतीलाल यादव, अरमान अली, संतोष कुमार पटेल, वार्ड संख्या 07 से तीन लाभार्थी मनोज कुमार , गोपाल महतो, सूरत बानो, वार्ड संख्या 09 से एक लाभार्थी राजदेव कुमार, वार्ड संख्या 12 से एक लाभार्थी पुनीता देवी,वार्ड संख्या 24 से एक लाभार्थी नागेन्द्र प्रसाद महतो, वार्ड संख्या 29 से पांच लाभार्थी मोहन साह, लालबाबु प्रसाद, सुनीता देवी, आशा देवी, महेश कुमार, वार्ड संख्या 30 से छः लाभार्थी  उषा देवी, पार्वती देवी, कपिल देव प्रसाद, साजिद अंसारी, राजकुमार, दशई महतो, वार्ड संख्या 31 से छः लाभार्थी मुन्नी खातुन, कृष्णा देवी, कांति देवी, अशोक राम, बलिराम राम, सुबोध राम को कुल 53 लाभार्थियों को सभापति के कार्यादेश का वितरण किया गया।

इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी विजय उपाध्याय, नप सिटी मैनेजर राजीव रंजन, उपसभापति कयूम अंसारी, संजय कुमार सिंह, अमरनाथ गुप्ता, जनक साह, मनोज कुमार, मो. आस मोहम्मद, जवाहीर प्रसाद उपस्थित रहे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS