ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
नरकटियागंज विधायक विनय वर्मा ने किया सड़क का शिलान्यास
By Deshwani | Publish Date: 28/1/2020 8:45:08 PM
नरकटियागंज विधायक विनय वर्मा ने किया सड़क का शिलान्यास

बेतिया। देश वाणी। पश्चिम चंपारण जिला अन्तर्गत नरकटियागंज विधायक विनय वर्मा ने क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य प्रारम्भ कर दिया है। उन्होंने कई गाँव में बिजली का ट्रांसफर्मर लगवाया। स्लुईस गेट, नालियां, सामुदायिक भवन, सार्वजनिक उपयोग के चबूतरे व लोगों के लिए मकान बनवाया है। इसी सिलसिला को आगे बढ़ाते हुए, कुकुरा पंचायत में मुख्य मार्ग से पडरिया से कुकुरा पथ एक 2.37 किलोमीटर लम्बी सड़क का शिलान्यास किया।

उपर्युक्त सड़क का निर्माण 213.168लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है। जिसकी अनुरक्षण राशि 20.00 लाख रूपये है। इसका निर्माण कार्य संवेदक महम्मद सफिक करेंगे। यह योजना ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल नरकटियागंज के अंतर्गत किया जायेगा। इस कार्य का शिलान्यास नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार और शीलेश कुमार ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री ने 09 फरवरी 2019 को किया।

अब 28 जनवरी 2020 को नरकटियागंज विधायक विनय वर्मा ने मंगलवार को विधिवत शिलान्यास कर इसे अमली जामा पहनाने का कार्य किया है।नरकटियागंज प्रखण्ड के कुण्डिलपुर पंचायत के बरगजवा गाँव में लोगों की परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत भिखनाठोरी मुख्य पथ से बरगजवा पूरब टोला  गाँव में 605 मीटर सड़क का शिलान्यास विधायक विनय वर्मा ने किया।

इसका निर्माण संवेदक पंवन वर्मा करेंगे। सभी कार्यक्रम में क्रमशः पैक्स अध्यक्ष फरियाद आलम, उपेंद्र वर्मा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजू डे, नाई समाज के जिला अध्यक्ष विनय ठाकुर, पूर्व मुखिया अभय सिंह, बादशाह प्रसाद, पवन वर्मा, पैक्स अध्यक्ष फरियाद अहमद, पूर्व मुखिया रैसुल, भरत कुशवाहा, नागेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे। विधायक की इस पहल की ग्रामीणों ने सराहना की है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS