ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
नगर परिषद एवं प्रशासन पर बेटियों की भविष्य से खिलवाड़ का विद्यालय प्रबंधन का आरोप
By Deshwani | Publish Date: 22/1/2020 10:03:25 PM
नगर परिषद एवं प्रशासन पर बेटियों की भविष्य से खिलवाड़ का विद्यालय प्रबंधन का आरोप

बेतिया। अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित शहीद स्मारक के सामने बालिका उच्च विधालय की प्रधानाध्यापिका सुधा कुमारी ने नगर परिषद की सभापति और अन्य अधिकारियों पर अपने स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि लगभग छ: महीने पूर्व सफाई के नाम पर उनके स्कूल की दीवार को गिरा दिया गया और कहा गया कि सफाई के बाद दीवार को पुनः बना दिया जाएगा।

अलबत्ता लगभग छ: महीने बीत जाने के बाद भी आज तक ना ही दीवार का निर्माण हुआ और न कूड़े का उठाव ही। यहां यह समझना शायद मुश्किल नही है कि कैसे इतनी गंदगी के बीच विद्यार्थियों का माहौल होगा, टूटी हुई सुरक्षा दीवाल की वजह से बच्चियों की सुरक्षा स्वयं एक सवाल है, जबकि स्कूल में सुरक्षा गॉर्ड भी उपलब्ध  नही है।



प्रध्यानाधपिका के अनुसार बालिका सुरक्षा व उनके स्वास्थ्य के संबंध में वार्ड आयुक्त सह नगर परिषद सभापति को पहले से (लगभग छ:महीने पूर्व) अवगत करा चुकी है। अलबत्ता उपर्युक्त दिशा में कोई ठोस पहल की सूचना  विद्यालय परिवार को प्राप्त नहीं है। विद्यालय के शिक्षकों ने छात्राओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निजी सहयोग से कुछ निर्माण कराया है।जिससे नाला का पानी छात्राओं के कक्षाओं से दूर रह सके। 



प्रधानाध्यापिका की माने तो नगर परिषद का स्वच्छता अभियान सिर्फ अखबारों और फाइलों तक ही सिमटा है, जब नगर के मध्य स्थित सभापति के वार्ड स्थित बालिका विद्यालय का यह हाल है तो नगर  की सफाई और उसपर हो रहे खर्च का दुरूपयोग का अंदाजा, इसी से लगाया जा सकता है। विद्यालय परिवार के अनुसार कैसे एक काम से अन्य कामों को ढका जा रहा है और कैसे एक काम से सम्पूर्ण नगर परिषद को क्लीन होने का दावा किया जा रहा है। अफसोस तो यह है कि उस विद्यालय में ना तो सभापति, जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोगों की बेटियां पढ़ती हैं न किसी सामाजिक कार्यकर्ता की बल्कि उपर्युक्त विद्यालय में आस पास की निर्धन परिवारों की बेटियाँ पढ़ती है, सम्भवतः यही वज़ह  विद्यालय के लिए अभिशाप साबित हो रहा है। इस बावत जब नगर परिषद की सभापति से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि फिलहाल वे प्रशिक्षण में है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS