ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
पश्चिम चम्पारण जिला में मानव श्रृंखला निर्माण कर जल जीवन हरियाली का जिलावासियों ने दिया सुखद संदेश :डीएम
By Deshwani | Publish Date: 19/1/2020 4:28:36 PM
पश्चिम चम्पारण जिला में मानव श्रृंखला निर्माण कर जल जीवन हरियाली का जिलावासियों ने दिया सुखद संदेश :डीएम

बेतिया। "जल-जीवन हरियाली" एवं "दहेज उन्मूलन" "बाल विवाह" "शराबबंदी" "नशा मुक्ति अभियान" की सफलता के उद्देश्य से समाज मे जागरूकता के लिए रविवार को 669 किलोमीटर "मानव श्रृंखला" का निर्माण किया गया। कुछ जगहों को छोड़ दें तो शहरी क्षेत्र में यह आयोजन सफल रहा। इस अवसर पर बेतिया से 4 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक कुड़िया कोठी मैदान में 50 स्कूल के छोटे-छोटे स्कूली छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों ने अद्भुत मानव श्रृंखला बनाकर एक मिसाल कायम किया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक ड्रेस में मानव श्रृंखला के तहत बिहार के राजकीय वृक्ष विशाल बरगद को तैयार किया और जल जीवन हरियाली, बाल विवाह, दहेज प्रथा, शराबबंदी एवं नशा मुक्ति से संबंधित कई प्रकार की मनोरम झांकियां भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पर्यावरण सचिव जिला पदाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, पुलिस अधीक्षक बेतिया निताशा एस गुड़िया, जिला उप विकास आयुक्त व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा बेतिया समाहरणालय चौक सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्कूली बच्चे अभिभावकगण एवं विभिन्न कार्यालयों के कर्मियों ने भी मानव श्रृंखला बनाकर एक संदेश दिया। नगर परिषद की सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने भी अपने सहकर्मियों के साथ मानव श्रृंखला में सहभागिता के साथ जागरूकता का संदेश दिया।



"जल जीवन हरियाली अभियान" को लेकर 669 किलोमीटर मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। जिसमें तेरह लाख आँठवन हजार लोग शामिल हुए। राष्ट्रीय पथ 727 पर मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया तो चनपटिया के कुड़िया कोठी में भव्य कॉर्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र छात्राओं ने जल जीवन हरियाली का संदेश देने के लिए विशाल बरगज के पेड़ का निर्माण किया। नरकटियागंज, चनपटिया, बेतिया, नौतन, सिकटा और लौरिया में मानव श्रृंखला निर्माण में अधिकारी और संविदा कर्मियों, गैर सरकारी संगठन के कर्मी, जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
 

अलबत्ता 2017 के मानव श्रृंखला में दिखा आमलोगों का उत्साह नज़र नहीं आया। जिला में सहायक मार्ग में मानव श्रृंखला की लंबाई 535 किमी तो मुख्य मार्ग की लंबाई 134 किमी तक रही। इसके साथ ही डीएम डॉ नीलेश रामचन्द्र देवरे ने स्वयं पूरे आयोजन का मॉनिटर किया और मानव श्रृंखला को सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए बच्चों के साथ साथ मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले सभी लोगो को धन्यवाद दिया। इस दौरान डीएम डॉ नीलेश रामचन्द्र देवरे ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में भी लोग घर से निकले और इस अभियान में भाग लिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगो ने इस अभियान में भाग नही लिया, उन्हें भी "जल जीवन हरियाली अभियान" की विशेष जानकारी दिया जायेगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS