ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
बेतिया में मानव श्रृंखला निर्माण पूर्वाभ्यास के माध्यम से जल-जीवन-हरियाली का जिला प्रशासन ने दिया संदेश
By Deshwani | Publish Date: 17/1/2020 9:00:54 PM
बेतिया में मानव श्रृंखला निर्माण पूर्वाभ्यास के माध्यम से जल-जीवन-हरियाली का जिला प्रशासन ने दिया संदेश

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को मानव श्रृंखला निर्माण पूर्वाभ्यास कर जल-जीवन-हरियाली का संदेश जिला प्रशासन ने दिया है। 19 जनवरी को बनायी जाने वाली विशाल मानव श्रृंखला निर्माण में जन-जन की सहभागिता को विधायक, अधिकारी व कर्मियों ने एक दूसरे का हाथ थामे मानव श्रृंखला निर्माण का पूर्वाभ्यास किया। 


इस अवसर पर विधायक प्रकाश राय, मदन मोहन तिवारी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, नगर परिषद बेतिया की अध्यक्ष गरिमा देवी सिकारिया, अपर समहर्ता नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह व समाहरणालय स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मियों ने उत्साहित होकर मानव श्रृंखला निर्माण पूर्वाभ्यास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। मानव श्रृंखला के पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में अन्य जन प्रतिनिधिगण शामिल हुए। 

जिला पदाधिकारी, डाॅ निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान की सफलता को बनायी जाने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी पूरे जिला भर में जोरशोर से चल रही है। जन-जन तक विभिन्न जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति से होने वाले फायदों को बताया जा रहा है। इसके साथ ही सामाजिक कुरीतियों बाल विवाह-दहेज प्रथा को मिटाने के लिए भी लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने अपील किया कि "जल-जीवन-हरियाली अभियान" को गति देने एवं 19 जनवरी 2020 को बनायी जाने वाली मानव श्रृंखला में प्रत्येक व्यक्ति अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS