ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
बेतिया में मानव श्रृंखला निर्माण को जागरूकता के लिए भाषण प्रतियोगिता व पतंगबाजी सम्पन्न
By Deshwani | Publish Date: 14/1/2020 8:58:02 PM
बेतिया  में मानव श्रृंखला निर्माण को जागरूकता के लिए भाषण प्रतियोगिता व पतंगबाजी सम्पन्न

बेतिया। अवधेश कुमार शर्मा ।"जल-जीवन-हरियाली" अभियान, दहेज प्रथा, बाल विवाह और नशाखोरी के विरुद्ध 19 जनवरी को मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिये जाागरूकता अभियान के तहत कई कार्यक्रम का आयोजन प्रखण्ड, अनुमण्डल व जिला स्तर पर आयोजित किए जा रहें हैं। इसी क्रम में नरकटियागंज अनुमंडल +2 उच्च विद्यालय नरकटियागंज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को सम्पन्न हुआ।

जिसमें आकाश कुमार प्रथम, जयलाल कुमार द्वितीय और सुजीत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेता नवम वर्ग के विद्यार्थी हैं, इस दौरान मुख्य अतिथि नगर प्रबंधक विनय रंजन मौजूद रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका लोकेश कुमार पाठक, मधुसूदन चतुर्वेदी व अतिथि विनय रंजन नज़र आए। दही-चूड़ा खाएंगे, पतंग उड़ाएंगे नारा लगाते हुए, जागरूकता अभियान को लेकर +2 उच्च विद्यालय नरकटियागंज के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार गुप्ता, मुकुंद मुरारी राम, लोकेश कुमार पाठक, सोहैल अंसारी, हीरालाल दास, अनिता मिश्रा, विद्यार्थीगण व अन्य शिक्षकों न पतंगबाजी कर मानव श्रृंखला को सफल बनाने का संदेश दिया।


सरकार की महत्वाकांक्षी योजनान्तर्गत सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन को लेकर ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनाकर बिहार को पुनः विश्व पटल पर स्थापित करने का काम सभी मिलकर करेंगे। बिहार मानवता और पर्यावरण की रक्षा का अग्रदूत बनेगा। पतंगबाजी को मनमोहक व आकर्षक बनाने में शिवम् , आकाश, प्रांजल, सुजीत, मजहर, शुभम, राहुल, नसीम, आबिद , तरुण, उपेन्द्र सूरज ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS