ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
साइकिल से नापेंगे डगर, लेट्स गो वाल्मीकिनगर पर कड़ाके की ठंढ का लगा ग्रहण
By Deshwani | Publish Date: 14/1/2020 8:38:06 PM
साइकिल से नापेंगे डगर, लेट्स गो वाल्मीकिनगर पर कड़ाके की ठंढ का लगा ग्रहण

बेतिया से वाल्मीकिनगर सिमटकर, बेतिया से लौरिया बना

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित साइकिल रैली में रजिस्ट्रेशन कराए अधिकांश लोग नहीं हुए शामिल

बेतिया । अवधेश कुमार शर्मा। "जल-जीवन-हरियाली" व पर्यटन के प्रति आमजन को जागरूक करने को मंगलवार 14 जनवरी  को लौरिया तक 30 किलोमीटर लंबी साईकिल रैली आयोजित की गई। पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन ने कड़ाके की ठंड एवं कुहांसे को लेकर वाल्मीकिनगर की साईकिल रैली को लौरिया तक सिमटा दिया। शीतलहर व कड़ाके की ठंढी पर प्रतिभागियों का उत्साह भारी पड़ा, लेकिन प्रशासन का जोश काफ़ी अनुकूल नज़र नहीं आया।

प्रतिभागियों के उत्साह, कड़ाके
के ठंढ पर भारी
मुख्यमंत्री के मानव श्रृंखला के निर्माण की तैयारियों की समीक्षा, कड़ाके की ठंढी एवं अपरिहार्य कारणों के परिणामस्वरूप साईकिल रैली की दूरी में संशोधन कर दिया गया। साईकिल रैली पूर्वाह्न 9.00 बजे विपिन हाई स्कूल परिसर, बेतिया से प्रारंभ होकर प्रखंड कार्यालय, लौरिया पर जाकर समाप्त हो गया।जिला मुख्यालय बेतिया स्थित विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ हुए साईकिल रैली में उपस्थित प्रतिभागियों को डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे संबोधित किया। डीएम ने एक दिवसीय साइकिलिंग कार्यक्रम के तहत जल-जीवन-हरियाली एवं पर्यटन के विषय पर जन जागरूकता बढ़ाने का सकारात्मक प्रयास को उत्साहजनक करार दिया।

उन्होंने साईकिल रैली में भाग लेने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक अपील पर रैली में भाग लेने के लिए अपना पंजीयन करा और ठंढ़ी की परवाह किये बगैर साईकिल रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। जिला पदाधिकारी ने बेतिया से लौरिया प्रखंड कार्यालय तक की दूरी स्वयं साईकिल चलाया। इस दौरान बेतिया से लौरिया तक एनएच-727 पर जगह-जगह लोगों एवं स्कूली बच्चों उत्साहवर्धन किया, अलबत्ता जिला पदाधिकारी ने गियरबॉक्स वाली व अन्य प्रतिभागियों को बिना गियर वाली साइकिलिंग करते देखा गया।

इसके पूर्व गुब्बारागुच्छ छोड एवं हरी झंडी दिखाकऱ साईकिल रैली प्रारंभ की गयी, जहां अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, एसडीएम, बेतिया, विद्यानाथ पासवान, प्रोबेशनर वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी अरूण कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मनीष कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। साईकिल रैली के दौरान बेतिया से निकलकर लौरिया तक सबसे पहले पहुंचने वाले अफरोज आलम, द्वितीय स्थान पर साहेब आलम एवं तृतीय स्थान मनोरंजन कुमार पर रहें। जिला प्रशासन ने उन्हें मोमेंटों एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

रैली के समापन स्थल प्रखंड कार्यालय परिसर लौरिया में जिला पदाधिकारी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली एवं पर्यटन को बढ़ावा देने में सभी का योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकिनगर तक शीघ्र ही साईकिल रैली का आयोजन करने की बात कही। लौरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में साईकिल रैली में पंजीयन कराये सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, एसडीओ, नरकटियागंज चंदन चैहान, ओएसडी बैद्यनाथ प्रसाद, प्रोबेशनर वरीय उप समाहर्तागण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS