ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
बेतिया के बरवत सेना से पथरीघाट तक 6 किलोमीटर फोर लेन सड़क का निर्माण होगा शीघ्र
By Deshwani | Publish Date: 10/1/2020 9:26:29 PM
बेतिया के बरवत सेना से पथरीघाट तक 6 किलोमीटर फोर लेन सड़क का निर्माण होगा शीघ्र

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया से पटना जाने वाली भाया अरेराज मुख्य सड़क, बरवत सेना से सर्किट हाउस होते हुए बड़ा रमना मैदान स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, पथरीघाट तक जाने वाली डबललेन सड़क को शीघ्र फोरलेन बनाया जायेगा। इस सड़क की कुल लंबाई 6 किलोमीटर होगी। जिला पदाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि फोरलेन सड़क निर्माण को डीपीआर पथ निर्माण विभाग को भेजा गया।

नवनिर्मित रिमांड होम, ऑडीटोरियम, पुलिस लाइन, सर्किट हाउस पहुंचने में होगी सुविधा
पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख ने मुख्य अभियंता को प्राक्कलन को निदेशित किया
जिसके उपरान्त विभाग के अभियंता प्रमुख भवानी नंदन ने डबललेन वाली सड़क को फोरलेन में बदलने की स्वीकृति दे दी है। सड़क निर्माण यथाशीघ्र हो इसके लिए अभियंता प्रमुख ने पथ निर्माण विभाग (उतर) के मुख्य अभियंता को प्राक्कलन तैयार करने का निदेश दिया है, जिससे अतिमहत्वपूर्ण सड़क की चैड़ीकरण, मजबूतीकरण का कार्य हो सके। जिला पदाधिकारी डॉ. देवरे के अनुसार इस सड़क के निर्माण से बेतिया शहर को जाम से निजात मिलेगी, इसके साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज कराने जाने वाले मरीज आसानी से पहुंच सकेंगे।

फोरलेन सड़क का निर्माण होने से मीना बाजार की लौटेगी रौनक
पश्चिम चम्पारण जिला ऑडीटोरियम, नवनिर्मित रिमांड होम, पुलिस लाइन, परिसदन (सर्किट हाउस) पहुंचने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से ऐतिहासिक मीना बाजार बेतिया की रौनक फिर से लौट जाएगी।



image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS