ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
नरकटियागंज में मानव श्रृंखला की सफ़लता को लेकर निकाली साइकिल रैली
By Deshwani | Publish Date: 10/1/2020 7:21:59 PM
नरकटियागंज में मानव श्रृंखला की सफ़लता को लेकर निकाली साइकिल रैली

जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल-विवाह एवं दहेज-प्रथा बच्चों का नारा है

बेतिया। अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत नरकटियागंज अनुमण्डल में 19 जनवरी 2020 को राज्य व्यापी मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर +2 उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नरकटियागंज व मतिसरा कुंवर बालिका उच्च विद्यालय नरकटियागंज के विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला निर्माण व उसकी सफलता को लेकर जागरूकता साइकिल रैली प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गई।


उसके बाद अनुमण्डल कार्यालय से एसडीएम चन्दन चौहान के नेतृत्व में शुक्रवार 11:00 बजे पूर्वाहन में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। उपर्युक्त रैली में हाई स्कूल के  छात्र-छात्राओं के ने निकाली। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी चन्दन चौहान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सूर्यकांत चौबे, प्रशिक्षु बीडीओ कुमारी पूर्णिमा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा कुमारी, शिक्षक प्रतिनिधि वीरेन्द्र कुमार, हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार गुप्त, अनीता मिश्रा, अमित कुमार, शिक्षक मुकुंद मुरारी अन्य शिक्षक एवं कर्मी शामिल हुए।


उपर्युक्त रैली हरदिया गाँव, हरदिया चौक, रेलवे ओवर ब्रीज एवं रेलवे ओवरब्रिज, गौशाला, शिकारपुर थाना, हाई स्कूल चौक होते हुए विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हो गई। उसके बाद उच्च विद्यालय प्रांगण में मानव श्रृंखला का मॉक ड्रील कराया गया। नशा मुक्ति, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन और जल जीवन हरियाली के पक्ष में राज्य व्यापी मानव श्रृंखला को सफल बनाना, हमने ये सब ठाना है। मानव श्रृंखला मे आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित हो इस मिशन के तहत जन जागरूकता के लिए रैली निकाली गई है।


आगामी 19 जनवरी 2020 को राज्य व्यापी मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए शुक्रवार जल जीवन हरियाली के लिए निकली साईकिल रैली  व मानव श्रृंखला में लगाये गए नारा' "हम बच्चो का नारा है, स्वच्छ पर्यावरण हमारा है" नारों के साथ साइकिल रैली निकाली।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS