ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
बस-बाइक भिड़ंत में एक किशोर की मौत, दो युवक गम्भीर, बस में तोड़फोड़ सड़क जाम पहुँची पुलिस
By Deshwani | Publish Date: 8/1/2020 8:45:04 PM
बस-बाइक भिड़ंत में एक किशोर की मौत, दो युवक गम्भीर, बस में तोड़फोड़ सड़क जाम पहुँची पुलिस

बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग एनएच 727 पर मझौलिया थाना क्षेत्र के ठरेसरी चौक पर जय माता दी बस ने स्प्लेंडर प्रो बाइक को ठोकर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार तीन युवक व किशोर में एक की घटना स्थल पर मौत हो गई है। दो की हालत काफी गम्भीर बताई जा रही है। मृतक की पहचान शेख मझरिया निवासी सोनेलाल यादव के पुत्र उपेंद्र यादव के रूप में की गई है।


बताया जाता है कि मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया ठरेसरी चौक एनएच 727 पर बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग के समीप तीव्र गति से आ रहे जय माता दी बस ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर जिससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई।  दो की हालत गम्भीर है ,घायलों के ईलाज के लिए पुलिस ने बेतिया भेज दिया है। दुर्घटना में किशोर की मौत से उग्र ग्रामीणों ने गाड़ी का सभी शीशा को तोड़ फोड़ कर दिया है, सड़क जाम है, सूचना पर मझौलिया पुलिस पहुची।


शव को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस को मंगवाया व पोस्टमार्टम को भेजने का प्रयास किया। लेकिन उग्र ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को भगाया और तोड़ फोड़ पर उतारू हो गये। एम्बुलेंस का ड्राइवर अपनी जान बचाते हुये, एम्बुलेंस को ले भागा। मृतक मझौलिया थाना क्षेत्र के शेख मझारीया गांव निवासी बताया जा रहा है। इस दुर्घटना से एनएच जाम है ।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS