ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
बेतिया के महाराजा स्टेडियम में आयोजित होगा 70वाँ गणतन्त्र दिवस समारोह
By Deshwani | Publish Date: 3/1/2020 8:49:13 PM
बेतिया के महाराजा स्टेडियम में आयोजित होगा 70वाँ  गणतन्त्र दिवस समारोह

बेतिया । अवधेश कुमार शर्मा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन महाराजा स्टेडियम बेतिया में किया जाएगा। भारत के 70वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि 9.00 बजे पूर्वाह्न झंडोत्तोलन करेंगे।
झंडोत्तोलन के उपरान्त मुख्य अतिथि सलामी गार्ड के परेड का निरीक्षण करेंगे। जिला पदाधिकारी ने गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री, बिहार-सह-जिला प्रभारी मंत्री, मदन सहनी को आमंत्रण पत्र भेजने को निदेश दिया है।

जिला पदाधिकारी, डाॅ निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों, कार्यालयों के विकास कार्यक्रमों की झांकी भी निकाली जायेगी। इसके साथ ही प्रशासन एवं नागरिक के बीच फैंसी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा। डॉ देवरे ने समाहरणालय सभाकक्ष में 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संदर्भ में शुक्रवार को आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निदेशित करते हुए उपर्युक्त बातें कही।

उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम में झण्डोत्तोलन पूर्वाह्न 9.00 बजे, तदुपरान्त पूर्वाह्न 10.30 बजे सहारणालय परिसर में, पूर्वाह्न 10.35 बजे विकास भवन परिसर में, पूर्वाह्न 10.40 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में, पूर्वाह्न 10.45 बजे जिला परिषद कार्यालय में, पूर्वाह्न 10.50 बजे अनुमंडल कार्यालय परिसर में, पूर्वाह्न 11.00 बजे होमगार्ड कार्यालय परिसर, पूर्वाह्न 11.10 बजे आरक्षी केन्द्र, बेतिया एवं पूर्वाह्न 11.40 बजे महादलित टोलों में झण्डोत्तोलन किया जायेगा।

जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वे अपने प्रखंड के महादलित टोलों में झण्डोत्तोलन की तैयारी से संबंधित बैठक कर झंडोत्तोलन के लिए वरिष्ठ व्यक्ति का चयन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में महिलाओं को प्रथम वरियता दी जानी है। महादलित टोलों में होने वाले झण्डोत्तोलन समारोह में महादलित टोले के दृष्टिदोष वाले व्यक्ति को निःशुल्क चश्मा का भी वितरण करने को सिविल सर्जन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया है।


जिला पदाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों/कार्यालयों के विकास कार्यक्रमों, जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति आदि की झांकी निकाली जायेगी। इसमें जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सर्व शिक्षा अभियान, कृषि, स्वास्थ्य, उत्पाद विभाग, जीविका, परिवहन, जनसम्पर्क, बाल संरक्षण, वन, समेकित बाल विकास परियोजना, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, निर्वाचन आदि विभाग/कार्यालय शामिल होंगे। गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास 15 से 24 जनवरी 2019 तक किया जायेगा। जिसमें डीएम एवं एसपी भी शामिल होंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक फैन्सी क्रिकेट मैच का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया। इस बैठक में अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), हरिनारायण पासवान, उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, निदेशक, डीआरडीए, राजेश कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मनीष श्रीवास्तव, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस, उत्पाद अधीक्षक, एसडीएम, बेतिया सदर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS