ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बेतिया
नशामुक्ति दिवस पर प्रभातफेरी, बैनर, पोस्टर, कला जत्था के माध्यम से आमलोगों को किया जाएगा जागरूक
By Deshwani | Publish Date: 25/11/2019 6:37:37 PM
नशामुक्ति दिवस पर प्रभातफेरी, बैनर, पोस्टर, कला जत्था के माध्यम से आमलोगों को किया जाएगा जागरूक

मुख्यमंत्री के अभिभाषण का समाहरणालय सभाकक्ष में होगा सीधा प्रसारण


बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। नशामुक्ति दिवस (26 नवंबर) के अवसर पर ज्ञान भवन, पटना में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे। नशा मुक्ति दिवस पर मुख्यमंत्री राज्यवासियों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के अभिभाषण का लाइव वीडियो स्ट्रिमिंग सूबे के सभी समाहरणालय सभाकक्ष में प्रसारित किया जायेगा। 
 
समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने को प्रबुद्ध नागरिक, जीविका दीदियां एवं अन्य व्यक्तियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी, डाॅ. निलेश रामचंद्र देवरे ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। इस कार्यक्रम में जिलास्तरीय सभी पदाधिकारी तथा कर्मी सम्मिलित होंगे। सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) एवं डीपीएम, जीविका को जीविका, आशा कार्यकर्ता और कला जत्था के माध्यम से नशामुक्ति को लेकर आमलोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने का निदेश जिला पदाधिकारी ने दिया है। 
 
जिला पदाधिकारी ने कहा कि नशीले पदार्थ और जहरीली शराब व अन्य नशा से हुई मौत तथा इसके सेवन होने वाले दुष्परिणामों का पोस्टर, बैनर, कला जत्था आदि अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराए जाय जिससे आमलोग जागरूक एवं प्रेरित हो सकें। उन्होंने कहा कि नशा एक अभिशाप है। यह एक ऐसी बुराई है जिससे मनुष्य का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि तो पहुंचती ही है इसके साथ ही सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है। 
 
उन्होंने जिलेवासियों को नशीले पदार्थों का त्याग कर स्वस्थ जीवन जीने का आह्वान भी किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को नशामुक्ति दिवस के अवसर पर जागरूकता फैलाने के उदेश्य से प्रभातफेरी निकालने को निदेशित किया गया है। इस नशामुक्ति जागरूकता प्रभातफेरी में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करने को निदेशित किया गया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS