ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
मुख्यमंत्री की कल्याणकारी योजना शीघ्र पूर्ण करें, अन्यथा कार्रवाई तय: बीडीओ
By Deshwani | Publish Date: 16/11/2019 2:56:07 PM
मुख्यमंत्री की कल्याणकारी योजना शीघ्र पूर्ण करें, अन्यथा कार्रवाई तय: बीडीओ

बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमण्डल अन्तर्गत प्रसिद्ध गौनाहा प्रखंड में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के अतिरिक्त नलजल योजना, गली गली सड़क नाली के क्रियान्वयन में गड़बड़ी की शिकायत पर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। लछनौता पँचायत में सर्वाधिक गड़बड़ी की शिकायत की ख़बर भी मिली है, जिसके जाँच की माँग प्रबुद्धजनों ने की है। 

 
उधर गौनाहा प्रखण्ड के बीडीओ हरिमोहन कुमार ने गड़बड़ी करने वालों पर जिला प्रशासन के निदेशानुसार सख्त कदम उठाने की बात कहा है। उन्होंने गौनाहा प्रखंड के 18 पंचायतों के सभी मुखिया व वार्ड सदस्यों को सात निश्चय योजना के तहत नल- जल योजना को पूरा करने को कहा है। 
 
प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार में सभी मुखिया व वार्ड सदस्यों को निर्देश देते हुए बीडीओ ने कहा कि सात दिनों के भीतर अधूरी पड़ी नल-जल योजना को पूरा कर नल से पानी निकाले जिससे जनता को नल-जल का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि विगत कई महीनों से नल-जल योजना अधूरा पड़ा हुआ है। वह हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए। इस योजना में जो वार्ड क्रियान्वयन सीमित कान में तेल डालकर सो रही है, वे अपनी निन्द्रा तन्द्रा भंग करे। अन्यथा जिला प्रशासन के कार्रवाई व सजा भुगतने को तैयार रहे। 
 
इस अवसर पर उपस्थित मुखियागण रंजीत बहादुर रॉय उर्फ मिंगु बाबू, राम बिहारी महतो, रामप्रसाद महतो, शाहिद परवेज़, बलिराम सिंह यादव, जयप्रकाश महतो, मोतीलाल पासवान, मदन राम, रुस्तम मियां, अनवारूल हक, अर्जुन राम जितेंद्र चौधरी, सुनील गढ़वाल, सुनील महतो को सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि सभी वार्ड सदस्य नल जल योजना पूरा करा लें। 
 
इस दौरान प्रशिक्षण में भाग लेने वाले में जेएसएस अरविंद कुमार, पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता उपस्थित रहे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS