ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बेतिया
बेतिया के गन्ना किसानों के 150599.37 लाख रूपये का भुगतान हुआ: डॉ देवरे
By Deshwani | Publish Date: 14/11/2019 5:34:52 PM
बेतिया के गन्ना किसानों के 150599.37 लाख रूपये का भुगतान हुआ: डॉ देवरे

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के विभिन्न चीनी मिलों ने किसानों के 150599.37 लाख रूपये का भुगतान किया है। लौरिया चीनी मिल ने शत-प्रतिशत भुगतान किया है। पेराई सत्र 2018-19 में जिला के विभिन्न चीनी मिलों ने 150599.37 लाख रूपये (97.19 प्रतिशत) का भुगतान गन्ना किसानों को किया है। लौरिया चीनी मिल ने गन्ना किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान किया है। जिला पदाधिकारी, डाॅ. निलेश रामचंद्र देवरे ने इसके लिए लौरिया चीनी मिल प्रबंधन को धन्यवाद दिया है। 

 
उल्लेखनीय है कि लौरिया चीनी मिल (एचबीसीएल) के सीईओ राजा किशोर बारिक के अथक प्रयास के उपरांत गन्ना किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान सम्भव हो सका है। सीईओ एचबीएल, लौरिया ने एचपीसीएल, मुंबई से समन्वय स्थापित कर एक महीने पूर्व से ही ऋण मंजूरी का आग्रह किया। एचपीसीएल, मुंबई ने 15 दिन पूर्व ऋण स्वीकृति प्रदान कर दिया। तदुपरांत 5 नवंबर से 13 नवंबर के बीच 3519.20 लाख रूपये बकाया राशि का भुगतान लौरिया चीनी मिल ने गन्ना किसानों का कर दिया है। 4 नवंबर 2019 तक लौरिया चीनी मिल ने 6945.70 लाख रूपये का भुगतान किया था। इस तरह कुल 10464.90 लाख रूपये का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। 
 
हरिनगर चीनी मिल ने 51595.59 लाख रूपये का भुगतान गन्ना किसानों को कर दिया है। उसी तरह नरकटियागंज चीनी मिल ने 37179.82 लाख रूपये, लौरिया चीनी मिल ने 10464.90 लाख रूपये, बगहा चीनी मिल ने 35782.84 लाख रूपये एवं मझौलिया चीनी मिल ने 15576.22 लाख रूपये का भुगतान कर दिया है। 
 
 
जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण डाॅ. देवरे ने कहा कि जिला प्रशासन गन्ना किसानों के प्रति काफी संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि मझौलिया चीनी मिल को 7 दिनों में बकाया राशि का भुगतान करने का निदेश दिया गया है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS