ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
हर घर नल का जल एवं गली-नाली योजना में अनियमितता बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे: डीएम
By Deshwani | Publish Date: 14/11/2019 11:53:17 AM
हर घर नल का जल एवं गली-नाली योजना में अनियमितता बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे: डीएम

- जिला के प्रखंडों में वरीय पदाधिकारियों द्वारा पेयजल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना का स्थलीय जाँच शुरू


बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी डाॅ. निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जिला में क्रियान्वित पेयजल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना की लगातार वरीय पदाधिकारियों से जांच करायी जा रही है। इस अत्यंत महत्वपूर्ण योजना में अनियमितता बरतने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों को बख्शा नहीं जायेगा, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न प्रखंडों में कार्यान्वित पेयजल एवं गली-नाली योजना में हुई गड़बड़ी की शिकायत पर उसको ठीक कराया जा रहा है तथा गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। 
 
उन्होंने संबंधित अधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों को पेयजल एवं गली-नाली योजना का कार्य पूर्ण गुणवतापूर्ण तरीके से कराने को निदेशित किया है। उन्होंने कहा है कि उन योजनाओं में अनियमितता बरतने के चलते सात पंचायत सचिवों विनोद राव, रामाशंकर प्रसाद यादव, राधेश्याम राम, अख्तर हुसैन, अवध किशोर पाण्डेय, राजदेव ठाकुर एवं रामचंद्र राम को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही अबतक 51 सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, मुखिया तथा 178 वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव से कारणपृच्छा माँगी गयी है। संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं आने पर इनके विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। 
 
 
उसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार 13 नवम्बर को पश्चिम चम्पारण जिला में क्रियान्वित उपर्युक्त दोनों योजनाओं के कार्यां का स्थलीय निरीक्षण जाँच दल द्वारा किया गया। जांच दल के साथ अभियंताओं को संलग्न किया गया है जिससे कराये गये कार्य की गुणवता की बारीकी से जांच की जा सके। आशीष कुमार बरियार, वरीय उप समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण ने मझौलिया प्रखंड के रूलही पंचायत के वार्ड नंबर-06 एवं 07 में क्रियान्वित दोनों योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण के क्रम में इनके साथ श्यामसुन्द चैधरी, कार्यपालक अभियंता, बुडको शामिल रहें।  ममता झा, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बेतिया प्रखंड के पिपरा पकड़ी पंचायत के विभिन्न वार्डों में क्रियान्वित योजनाओं का सूक्ष्मता से स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में इनके साथ तुलसी राम, कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन साथ रहे। 
 
बैरिया प्रखंड के बथना पंचायत में विधानाथ पासवान, सदर एसडीओ, बेतिया एवं अशोक कुमार, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल, बेतिया ने निरीक्षण किया है। नरकटियागंज प्रखंड के बिनवलिया पंचायत में  बालेश्वर प्रसाद, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तथा  संजीव कुमार, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पेयजल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना का निरीक्षण किया। मो. इमरान, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बगहा एवं फारूक आजम लारी, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ प्रमंडल, बगहा द्वारा बगहा-2 प्रखंड के चमवलिया पंचायत में योजनाओं की जांच किया। चंदन कुमार चैहान, एसडीएम, नरकटियागंज एवं श्रीकान्त शुक्ला, कार्यपालक अभियंता ने मैनाटांड़ प्रख्ंाड के मैनाटांड़ पंचायत में स्थलीय निरीक्षण किया। 
 
लौरिया प्रखंड के लौरिया पंचायत में राजेश कुमार, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं मो. अजहर परवेज, कार्यपालक अभियंता, मनरेगा द्वारा उक्त योजनाओं का गहन निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त जिला के अन्य पंचायतों में भी वरीय पदाधिकारियों द्वारा पेयजल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजनाओं की जांच की। जांच दल ने जांच प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी के समक्ष उपस्थापित किया जायेगा। जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला पदाधिकारी समुचित कार्रवाई  करेंगे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS