ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंडक नदी में किया स्नान
By Deshwani | Publish Date: 12/11/2019 3:50:16 PM
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंडक नदी में किया स्नान

- श्रद्धालुओं ने त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया
- प्रशासन ने किया चाक चौकसी का पुख्ता इंतजाम
 
बेतिया। कार्तिक पूर्णिमा का त्यौहार श्रद्धालुओं ने गंडक नदी मे मंगलवार को डुबकी लगाकर हर्षोल्लास के साथ धुमधाम से मनाया। नौतन विधान सभा क्षेत्र के मंगलपुर, शिवराजपुर बैरिया, पिपरा, पखनाहा सहित अनेकों जगहों पर गंडक किनारे श्रद्धालुओ ने नदी में डुबकी लगाकर सुर्य को जल देकर पुजा-अर्चना किया। 
 
धार्मिक मान्यताओ के अनुसार इस दिन गंगा स्नान का विषेश महत्व माना गया है। कार्तिक महिना भगवान् विष्णु को अति प्रिय है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने से पापों का नाश होता है साथ ही दीप दान को भी शुभ माना गया है। इस दिन स्नान के लिए तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है।  
 
 
ग्रंथों के अनुसार इस दिन शिव ने त्रिपुरासूर का वध किया था और भगवान् विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था। वहीं इस दिन सिख समुदाय के लोग गुरुनानक के जन्म दिवस के अवसर पर प्रकाश उत्सव का त्योहार मनाते है। कार्तिक पूर्णिमा का त्यौहार प्रखंड के सभी क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ धुमधाम से मनाया गया। वहीं प्रशासन द्वारा गंडक किनारे चाक चौकसी का पुख्ता इंतजाम किया गया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS