ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
नरकटियागंज की प्रखंड प्रमुख रीना देवी प्रखण्ड संसाधन केन्द्र दौरे पर पहुंची, निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षक व शिक्षिका
By Deshwani | Publish Date: 11/11/2019 11:57:25 AM
नरकटियागंज की प्रखंड प्रमुख रीना देवी प्रखण्ड संसाधन केन्द्र दौरे पर पहुंची, निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षक व शिक्षिका

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत  नरकटियागंज की प्रखंड प्रमुख रीना देवी प्रखण्ड संसाधन केन्द्र (बीआरसी) पहुँची। प्रखण्ड प्रमुख के हवाले से खबर है कि लगभग 3:30 बजे बीआरसी बंद मिला। प्रखण्ड प्रमुख रीना देवी ने बताया कि विगत गुरुवार (8 नवम्बर) को क्षेत्र भ्रमण के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिसवानट टोला हरदीटेढ़ा पंचायत वार्ड नंबर 11 के जांच किया। 
 
इस क्रम में एक शिक्षक व शिक्षिका नेहा वर्मा बिना अवकाश अनुपस्थित पाई गयी। इतना ही नहीं चार दिन का उपस्थिति पंजी (अटेंडेंस रजिस्टर) खाली पाया गया। बिना आवेदन शिक्षिका व शिक्षक अनुपस्थित रहे। उपर्युक्त जांच सम्बंधित प्रतिवेदन लेकर जब प्रखण्ड प्रमुख बीआरसी पहुँची तो वहाँ भी  गेट में ताला बंद कर कर्मी एवं गार्ड लगभग 3:30 बजे गायब रहे। इसकी सूचना को लेकर मोबाइल फोन पर बीआरपी विजय कुमार से बात करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। 
 
रीना देवी ने बीआरसी की लापरवाही सम्बन्धित शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, क्षेत्रीय उपनिदेशक (शिक्षा) और विभाग के सचिव व सरकार तक करने की बात कही है। सरकार की व्यवस्था, शिक्षा, एमडीएम  शिक्षा विभाग में धरातल पर कुछ भी नज़र नही आ रहा है। जिसकी आवाज जमीनी स्तर से बुलंद करने की बात प्रमुख रीना देवी ने कही है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS