ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
जिला में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं में हुई गड़बड़ी को 15 दिनों में दुरुस्त करें: डा. निलेश रामचंद्र देवरे
By Deshwani | Publish Date: 5/10/2019 5:35:58 PM
जिला में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं में हुई गड़बड़ी को 15 दिनों में दुरुस्त करें:  डा. निलेश रामचंद्र देवरे

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला में क्रियान्वित पेयजल, निश्चय योजना एवं गली-गली पक्की नाली योजना में हुई, गड़बड़ी को 15 दिनों में दुरुस्त करने का निदेश जिला पदाधिकारी, डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने दिए है। डा. देवरे ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि संबंधित कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, मुखिया, पंचायत सचिव के साथ बैठक कर उपर्युक्त योजनाओं में हुई गड़बड़ी को ठीक किया जाय, अन्यथा दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध कड़ी करवाई निश्चित है।

उन्होंने यह भी कहा कि उपर्युक्त योजनाओं की प्रत्येक बुधवार से गहन जांच करायी जा रही है। जांच दल के समर्पित जांच प्रतिवेदन में कई जगहों पर लापरवाही/अनियमितता उजागर हुई है। दोषी मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, कनीय अभियंताओं, संबंधित अधिकारियों/जन प्रतिनिधियों के विरुद्ध (शोकॉज) कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कड़ी करवाई की जा रही है।

डा. देवरे ने कहा कि जिला के 54 पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण शीघ्र किया जाना है। जिन पंचायतों में पेयजल एवं गली-नाली योजना में गड़बड़ी हुई है, वे 15 दिनों में गड़बड़ी दूर करते हुए, बेहतर प्रदर्शन किया जाएगा, उन्हीं पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाएगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS