ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
नौतन थाना क्षेत्र में किसान की निर्मम हत्या, भूमि विवाद के लगाए जा रहे हैं कयास, जांच में जुटी पुलिस
By Deshwani | Publish Date: 30/9/2019 6:17:53 PM
नौतन थाना क्षेत्र में किसान की निर्मम हत्या, भूमि विवाद के लगाए जा रहे हैं कयास, जांच में जुटी पुलिस

बेतिया। नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिण तेल्हुआ के शेखटोली गांव में एक साठ वर्षीय किसान शेख कवल को घर से बुलाकर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है। घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया है। 
 
इस बावत मृतक कवल की पतोहू आमरीन खातुन ने गाव शेख गुलाब, शेख सनु, शेख भोला, शेख पप्पू, बेबी खातुन व मुन्नी खातुन को नामजद बनाते हुये पुलिस को बताया कि उसके ससुर को एक साजिश के तहत सभी आरोपी रविवार की दोपहर बारह बजे घर बुलाकर ले गये तथा हत्या कर घर के पीछे शव फेक दिया। ससूर के घर से गायब होने के बाद परिजन उन्हें ढुढने लगे लेकिन कही उनका पता नही चला।
 
सोमवार की सुबह जब लोग घर से इधर उधर निकले तो देखा की कवल का शव उनके घर के पीछे पडा है। पीडीत महिला ने बताया कि विगत दो वर्षो से आरोपियों के साथ भूमि विवाद का मामला चल रहा है जिसमें आरोपियों ने हत्या करने की धमकी दी थी। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि मृत व्यक्ति का दो हाथ मुड़ा हुआ था तथा उसकी आंख पर कटे का निशान था तथा गले पर काला निशान था। थानाध्यक्ष ने बताया की हत्या के कारणों का खुलासा अंतरिक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा । फिलहाल पुलिस आवेदन के आलोक में कांड अंकित कर  कारवाई मे जुट गयी है ।
 
मृतक के तीन बेटों मे दो जेल में है बंद 
मृतक कवल मिया के तीन बेटों मे दो बेटा नूर आलम व अली अहमद कुछ जुर्मों को लेकर बेतिया जेल में बंद है। जबकि एक लड़का टुन्नु आलम जो दिमाग से विक्षिप्त है। बेटों के नही रहने के कारण पतोहू ने एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच गहनता से शुरू कर दिया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS