ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की टीम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
By Deshwani | Publish Date: 28/9/2019 5:16:51 PM
महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की टीम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

बेतिया। जिले के पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की टीम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। बता दें कि अन्तर विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता कलिंगा विश्वविद्यालय उड़ीसा में आयोजित होगा। उसके लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर महिला फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों का चयन किया गया। 
 
 
टीपी वर्मा कॉलेज के खेल निदेशक सुनील वर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चयनित खिलाड़ी 4 अक्टूबर 2019 को मिथिला एक्सप्रेस से रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न महाविद्यालय की महिला खिलाड़ी काफी पसीना बहा रही है। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की महिला खिलाड़ियों ने बताया कि वे अपनी जीत के प्रति काफी उत्साहित व आश्वस्त है। 
 
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय  महिला फुटबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर टीपी वर्मा कॉलेज के तत्वावधान में 03 अक्टूबर 2019 को सम्पन्न होगी। प्रशिक्षण शिविर का उद्वघाटन टी.पी.वर्मा कॉलेज के प्राचार्य ड़ॉ.विनोद वर्मा ने किया। प्राचार्य डॉ. वर्मा ने बताया कि चयनित खिलाड़ी काफी उत्साहित है और कड़ी मेहनत कर रही है। 
 
डॉ विनोद वर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि विश्वविद्यालय की टीम निश्चित ही विजयी होकर लौटकर विश्वविद्यालय का नाम रौशन करेगी। बीआरए बिहार विश्व विद्यालय मुजफ्फरपुर के क्रीड़ा सचिव अखिलेश डोगरा ने अंतर विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के इस आयोजन की जिम्मेदारी टी.पी. वर्मा कॉलेज को  सौंपी है, जिसके अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. विनोद वर्मा है। 
 
बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय मुज़फ़्फ़रपुर की महिला फुटबॉल टीम में जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उनमें जूली कुमारी, सोनी कुमारी (एल.एस. कॉलेज मुजफ्फरपुर), अनिमा कुमारी, कोमल कुमारी (एम.डी.डी.एम. कॉलेज मुजफ्फरपुर), प्रिंसी राज, काजल कुमारी (एम.जे.के.कॉलेज बेतिया), स्वीटी कुमारी, रौशनी कुमारी (महिला काँलेज मोतिहारी), पल्लवी कुमारी, संगीत कुमारी, काजल कुमारी, वंदना कुमारी, सोनम कुमारी ( टी.पी.वर्मा. काँलेज नरकटियागंज) के नाम शामिल हैं। 
 
इस अवसर पर विश्वविद्यालय कोच विजयप्रकाश सिंह, प्रो. विमल वर्मा, प्रो. दुर्बादल भट्टाचार्य, प्रो. दीपक कुमार, सुधीर वर्मा, अतुल कुमार, अभिषेक कुमार तिवारी सहित टीपी वर्मा कॉलेज के अन्य शैक्षिक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS