ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
भीड़ को कानून का खौफ नहीं, बच्चा चोरी के शक में नशा मुक्ति केंद्र के कर्मियों को जमकर पीटा
By Deshwani | Publish Date: 10/9/2019 2:50:00 PM
भीड़ को कानून का खौफ नहीं, बच्चा चोरी के शक में नशा मुक्ति केंद्र के कर्मियों को जमकर पीटा

बगहा। रविवार की रात्रि को भीड़ ने कानून को अपने हाथ में लेने से बिल्कुल भी नही डरा। इन दिनों शहर में मोवलीचिंग व बच्चा चोरी का मामला प्रकाश में आया है। भीड़ इन दिनों कानून पर हावी है। भीड़ ने नशामुक्ति केंद्र के कर्मियों को अपना निशाना बनाया है। फिर उन्हें पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। साथ ही उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। 

 
जानकारी के अनसार, घटना बाल्मीकिनगर के जी टाइप कॉलोनी की है। जहां उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से नशामुक्ति केंद्र के कर्मियों को जमकर पीटा गया। साथ ही इनोवा गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। वहीं ग्रामीणों की माने तो इन दिनों चल रहे मोवलीचिंग व बच्चा चोरी के शक में कर्मियों को पीटा गया। वहीं पूछताछ के बाद नशा मुक्ति केंद्र के आए अधिकारियों से पूछताछ के बाद पता चला कि वह राजू पांडेय को पकड़ने के लिए गोरखपुर से नशामुक्ति केंद्र की टीम आई थी। जिनके ऊपर भीड़ ने हमला बोल दिया। साथ ही गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। 
 
इस मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे उनकी जान बचाई। पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS