ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बेतिया
बच्चा चोर के आरोप में दो युवकों को पीटा, मौके पर पहुंची पुलिस को उग्र भीड़ ने बनाया बंधक
By Deshwani | Publish Date: 5/9/2019 6:23:31 PM
बच्चा चोर के आरोप में दो युवकों को पीटा, मौके पर पहुंची पुलिस को उग्र भीड़ ने बनाया बंधक

बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण में इन दिनों मोब्लिंचिंग की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। कमलेश डोम व राजहरण डोम डैनमरवा रामनगर निवासी सूअर खरीदने निकले, इस सिलसिले में चानकी पिपरा के पास सलेमपुर के लोगों ने बच्चा चोर कहकर, उन्हें पीटना प्रारम्भ कर दिया। इसकी खबर शिकारपुर पुलिस को मिली तो एएसआई चरण शंकर लाल कर्ण सलेमपुर पहुंचे। 

 
उन्होंने भीड़ से मशक्कत कर दोनों युवकों को बचा लिया और पुलिस अभिरक्षा में ले लिया। पुलिसबल और दोनों युवकों को पुलिस गाड़ी में बिठाकर शिकारपुर थाना भेज दिया। इस दौरान पुलिस जीप पर पथराव किया गया और स्वयं उग्र भीड़ में फंस गए। उग्र भीड़ ने बच्चा चोर को हवाले करने की मांग किया। धक्का मुक्की से बचने के प्रयास में शिकारपुर पुलिस जमादार श्री कर्ण की पिटाई भी हो गई। 
 
इस दौरान वे बचकर एक घर मे घुसे जिसमें लोगों ने बंधक बना लिया। पुलिस पदाधिकारी के बंधक बनाए जाने की खबर पर शिकारपुर पुलिस बल लेकर सलेमपुर पहुंची और उन्हें मुक्त कराया। शिकारपुर थाना पर सी एल कर्ण ने बताया कि उनके साथ धक्का मुक्की की गई, लेकिन अपनी बहादुरी से मोब्लिंचिंग का शिकार होने से कमलेश व राजहरण को बचा लिया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS