ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
जानकी संस्कृत उपशास्त्रीय महाविद्यालय में रामचरित मानस के रचयिता महाकवि तुलसीदास की जयंती मनाई गई
By Deshwani | Publish Date: 31/8/2019 5:33:35 PM
जानकी संस्कृत उपशास्त्रीय महाविद्यालय में रामचरित मानस के रचयिता महाकवि तुलसीदास की जयंती मनाई गई

बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चंपारण जिला अन्तर्गत नरकटियागंज स्थित 1917 में स्थापित बाबा जानकी शरण की स्मृति में स्थापित जानकी संस्कृत उपशास्त्रीय महाविद्यालय में महाकवि रामचरित मानस के रचयिता तुलसीदास की जयंती मनाई गई। प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष नरकटियागंज के विधायक विनय वर्मा ने समारोह की अध्यक्षता की। 

 
तुलसीदास की जयन्ती समारोह का उद्घाटन महाविद्यालय शासीनिकाय के अध्यक्ष सह विधायक वर्मा, शासीनिकाय के सचिव अनिल कुमार मिश्र, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ब्रजेश झा, एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे, प्राचार्य शीतांशु कुमार, अवधेश तिवारी, शंभूनाथ तिवारी, सुरेश मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस भव्य जयन्ती समारोह का संचालन अंग्रेजी विषय के शिक्षक कवि व साहित्यकार मुकुंद मुरारी राम ने किया।
 
अतिथियों के स्वागत में प्रिया व पलक ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। तुलसीदास के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए, बाबा जानकीशरण दास और संस्थापक प्राचार्य साधु शरण मिश्र की प्रतिमा पर विधायक विनाय वर्मा, सचिव अनिल मिश्र और प्राचार्य शीतांशु जी ने माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया। अपने भावातिरेक संचालन से समारोह को सशक्त किया संचालक मुकुन्द मुरारी ने स्वागत संबोधन के लिए जैसे शासकीय सचिव अनिल मिश्र को आवाज़ दिया समारोह स्थल करतल ध्वनि से गूँज उठा। 
 
श्री मिश्र ने कहा कि इस महाविद्यालय का कायाकल्प ईश्वरीय कृपा, श्रेष्ठजनों के आशीर्वाद और सबके सहयोग के बिना असम्भव है। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ब्रजेश ओझा ने कहा कि तुलसी रचित रामचरित मानस सदियों बाद भी प्रासांगिक है। विशिष्ट अतिथि अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सूर्यकांत चौबे ने कहा कि तुलसी जयंती मनाना तभी सार्थक होगा, जब हम सभी अपने बच्चो को  रामचरितमानस का एक श्लोक व दोहा चौपाई का पाठ कंठस्थ कराएं। 
 
भूमिदाता परिवार के सुरेश पांडेय व नरकटियागंज विधायक विनय वर्मा को महाविद्यालय परिवार ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया। तुलसीदास जयन्ती समारोह कार्यक्रम के संयोजक आचार्य मधुसूदन चतुर्वेदी और चंदू तिवारी (संयोजक) ने सभी आतिथियों का सम्मान देते हुए, आगत सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस महाविद्यालय के अध्यापक विवेक पाठक को संजीव पांडेय ने सम्मानित किया जबकि सचिव अनिल मिश्रा ने रामकथवाचक राजन दूबे को सम्मानित किया। 
 
तुलसीदास जयन्ती समारोह को सुरेश मिश्र, नरेंद्रनाथ तिवारी, अवधेश तिवारी, बीडीओ राघवेन्द्र त्रिपाठी, प्रमुख शंभू नाथ तिवारी प्राचार्य शीतांशु आदि ने संबोधित किया। इस पावन अवसर पर श्रीकृष्ण राय, मदन राम, वीरेंद्र पांडेय, बालचंद्र मिश्रा, विजय मणि तिवारी, जगमोहन सिंह, दिग्विजय सिंह, धीरज पांडेय सहित डॉ. सुबोध मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। अंत मे जयन्ती समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ डॉ.अरविंद कुमार तिवारी ने किया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS