ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
समाहरणालय सभागार में प्री-मैट्रिक तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन, ऑनलाइन आवेदन के बारे में दी जानकारी
By Deshwani | Publish Date: 20/8/2019 2:27:07 PM
समाहरणालय सभागार में प्री-मैट्रिक तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन, ऑनलाइन आवेदन के बारे में दी जानकारी

बेतिया। समाहरणालय सभागार सोमवार को प्री-मैट्रिक तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन उप विकास आयुक्त रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में किया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि केन्द्रीय अल्पसंख्यक छात्रवृति योजनान्तर्गत वितीय वर्ष 2019-20 में अल्पसंख्यक समुदाय के सभी छात्र-छात्राएं जो सरकारी, अर्द्धसरकारी, प्रस्वीकृत प्राप्त, मदरसा बोर्ड से अंगीभूत अनुदानित एवं गैर अनुदानित मदरसा तथा मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंगीभूत निजी शिक्षण संस्थानों में पढ़ते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से छात्रवृति को आवेदन कर सकते हैं। 

 
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, बैधनाथ प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, शिक्षा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी, बीईपी आदि उपस्थित रहे। जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी, बैधनाथ प्रसाद ने बताया कि प्री-मैट्रिक छात्रवृति के अंतर्गत कक्षा 01 से 10 तक के छात्र-छात्राएं छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाईट www.scholarships.gov.in पर कर सकते हैं। 
 
 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक-15 अक्टूबर 2019 है। वहीं पोस्ट मैट्रिक/मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृति के लिए आवेदन भारत सरकार के वेबसाईट www.scholarships.gov.in पर किया जाना है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक-31 अक्टूबर 2019 तक है। उन्होंने बताया कि यह छात्रवृति बिहार राज्य के निवासी विधार्थियों के लिए है।
 
दूरस्थ पाठ्यक्रम अथवा पत्राचार पाठ्यक्रम के लिए यह छात्रवृति देय नहीं है। आवेदक को पिछले परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम प्राप्तांक नहीं होना चाहिए। इस छात्रवृति को ग्रहण करने वाले विधार्थी अन्य कोई छात्रवृति का लाभ प्राप्त नहीं कर सकेगे। इसके साथ ही एक ही परिवार के दो सदस्यों से अधिक को यह छात्रवृति नहीं प्रदान की जायेगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS