ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बेतिया
बेतिया में करोड़ों की कमाई कर रहे मोबाइल टॉवरों पर नगर परिषद ने कसा शिकंजा, जारी किया नोटिस
By Deshwani | Publish Date: 19/8/2019 1:49:55 PM
बेतिया में करोड़ों की कमाई कर रहे मोबाइल टॉवरों पर नगर परिषद ने कसा शिकंजा, जारी किया नोटिस

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में एक दशक से अधिक समय से बेरोकटोक करोड़ों की कमाई कर रहे शहर के मोबाइल टॉवरों पर नगर परिषद ने शिकंजा कसा है। नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया की सख्ती के बाद 70 टॉवरों के विरुद्ध नप कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ने नोटिस जारी किया है। 

 
नप सभापति के अनुसार वर्ष 2017 में कड़ा रुख अपनाने पर तत्कालीन नप ईओ ने तब पहली बार ₹17.79 करोड़ की कुल बकाया राशि के विरूद्ध नोटिस जारी किया। बावजूद इसके बकाया राशि अदा करने में सम्बंधित कम्पनियों ने रूचि नहीं दिखाई। महालेखाकार के स्तर से जारी बीते वर्ष हुई अंकेक्षण प्रतिवेदन में इस पर सख्त नाराजगी व्यक्त किया है। जिसकी समीक्षा के बाद नप बोर्ड की विगत बैठक में बकायेदार कम्पनियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसमें राशि तत्काल अदायगी नहीं करने वाली कम्पनियों के टॉवरों को सील कर देने का निर्णय लिया गया है। इसके आलोक में अद्यतन देनदारी का हिसाब किया गया है। जिसके आधार पर जुलाई 2019 तक की कुल देनदारी ₹21.78 करोड़ है। 
 
नप सभापति ने वार्ड जमादारों की रिपोर्ट के आधार पर टॉवरों की संख्या जारी की है।  अद्यतन जांच में यह संख्या और बढ़ने की आशंका है। उन्होंने कहा कि देनदारी चुकता नहीं करने वाले टॉवरों को सील करने की कार्रवाई नोटिस की एक सप्ताह वाली समय सीमा खत्म होते ही शुरू कर दी जायेगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS