ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
73वां स्वतंत्रता दिवस: बगहा स्थित एसपी कार्यालय, बिहार पुलिस बलों के कार्यालय परिसर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
By Deshwani | Publish Date: 16/8/2019 6:39:21 PM
73वां स्वतंत्रता दिवस: बगहा स्थित एसपी कार्यालय, बिहार पुलिस बलों के कार्यालय परिसर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

बेतिया। भारत का 73वॉ राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर बगहा स्थित एसपी कार्यालय, बिहार पुलिस बलों के कार्यालय परिसर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। वही बगहा एसपी राजीव रंजन के द्वारा झंडातोलन की गई एवं राष्ट्रीय गान के साथ सभी जवानों ने परैड करते हुए उड़ते झंडे को सलामी दिया।

 
इस मौके पर बगहा एसपी राजीव रंजन ने ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हर भारतीय के लिए काफी खास दिन है। क्योंकि ब्रिटिश शासन से भारत को आज के दिन ही आजादी मिली थी। जिस कारण हरेक वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। भारत देश का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आज हम 73 वीं साल गिरह मना रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को मिलने वाली आजादी के लिए बड़ी कुर्बानी देनी पड़ी एवं लंबा संघर्ष करना पड़ा है। जिसमें भगत सिंह, महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, सुभाष चन्द्र बोस, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सुखदेव, गोपाल कृष्ण गोखले, लाला लाजपत राय, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक एवं चंद्र शेखर आजाद जैसे हजारों सैनानियों ने अपना बलिदान दिया। इसके बाद आज हम देश में आजादी के सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सैनानियों ने ब्रिटिश शासन से दिन रात लड़ते रहे, वे अपने जीवन के सारे सुख त्याग करते हुए अंततः लड़ते हुए अपनी जान की कुर्बानी तक दे डाली।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS