ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
मुकुन्द मुरारी राम को बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा आयोजित समारोह में " शताब्दी सम्मान" से सम्मानित किया
By Deshwani | Publish Date: 16/8/2019 5:59:21 PM
मुकुन्द मुरारी राम को बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा आयोजित समारोह में

बेतिया। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन शताब्दी वर्ष में पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज स्थित +2 उच्च विद्यालय में अंग्रेजी विषय के शिक्षक को युवा साहित्यकार "शताब्दी सम्मान" से  केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने युवा कवि व साहित्यकार मुकुन्द मुरारी राम को बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा आयोजित समारोह में सम्मानित किया। श्री राम को मिले "युवा साहित्यकार शताब्दी सम्मान" से उच्च विद्यालय के उत्साहित प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि मुकुन्द मुरारी राम अंग्रेजी विषय का शिक्षक होने के बावजूद हिन्दी साहित्य की जो सेवा किया है, यह गौरव की बात है। 

 
श्री गुप्ता ने कहा कि मुकुन्द मुरारी राम ने विद्यालय को गौरवान्वित किया है, उनकी विद्वत्ता अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।  "लोग आते रहेंगे, लोग जाते रहेंगे, मुकुन्द जैसे लोग इतिहास बनाते रहेंगे। +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय नरकटियागंज ने मुकुन्द मुरारी राम के सम्मान में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता देवेंद्र कुमार गुप्ता ने किया। इस अभिनन्दन समारोह का संचालन, कार्यक्रम संयोजक लोकेश कुमार पाठक ने किया। 
 
 
अभिनन्दन समारोह का उद्घाटन भोट चतुर्वेदी (जिला सचिव, बीएसटीए), मुख्य अतिथि छोटे लाल प्रसाद (पूर्व प्रधानाध्यापक), अवध किशोर सिन्हा (सचिव शोभा सिन्हा स्मृति ट्रस्ट), नगीना पासवान (जिला पार्षद) ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपर्युक्त अभिनन्दन समारोह का आगाज़  डॉ विभाकर दूबे ने वैदिक मंत्रोच्चार से करते हुए, संस्कृत भाषा में उद्बोधन किया। उसके बाद मधुसूदन चतुर्वेदी, शक्तिनाथ मिश्र, आफ़ताब आलम, इम्तियाज अहमद, एंजेलो जॉर्ज, डॉ अरविंद कुमार तिवारी, श्वेता कुमारी ने अभिनन्दन समारोह में विचार व्यक्त किया। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS