ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी में लूट की घटना को देना था अंजाम, बेतिया में पांच गिरफ्तार, चार तमंचे व कारतूस जब्त
By Deshwani | Publish Date: 2/8/2019 9:40:58 PM
मोतिहारी में लूट की घटना को देना था अंजाम, बेतिया में पांच गिरफ्तार, चार तमंचे व कारतूस जब्त

बेतिया। पश्चिमी चम्पारण के मझौलिया में अमवा मन के पास सड़क किनारे खड़े तीन सहित पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने चार तमंचे, कारतूस, तीन बाइक व मोबाइल जब्त किए हैं। अन्य अपराधी भागने में सफल रहे हैं।

पांच में से दो अन्य अपराधियों को लोडेड पिस्टल के साथ बेतिया के आईटीआई चौक से गिरफ्तार किया गया है। बेतिया एसपी जयंतकांत का बताया है कि गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। 


 पुलिस को कहना है कि गिरफ्तार तीन अराधियों ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि ये ठाकुर गिरोह के हैं। सभी को नरकटियागंज के डीलर से सात लाख की लूट को अंजाम देना था। बताया है कि फिहलाज उन्हें मोतिहारी में उनके सहयोगी पप्पू पटेल व संदीप गिरि के साथ लूट की घटना में शामिल होने जाना था। इसी क्रम में वे मझौलिया में जुटे थे। वहीं इन्हें तिरहुतिया के वर्तमान मुखिया प्रिंस पाण्डेय की हत्या करने की सुपारी भी मिली थी। जिसकी साजिश रची जा रही थी। इसके पहले ही ये गिरफ्तार कर लिए गए हैं।


गिरफ्तार किए गए-


1. सोनू चौधरी- पोखरिया, चनपटिया, पश्चिमी चम्पारण
2. पुरुषोत्तम दुबे- मनुआपुल, बेतिया
3. मुन्ना कुमार- बनहौरा, नौतन, बेतिया


बेतिया के आईटीआई चौक पर हत्या की साजिश करने वाले दो अन्य भी लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार
4. विकाश ओझा,
5. सोनू चौधरी


 पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आई0टी0आई0 चौक पर हत्या की योजना बनाने वाले एकत्रित अपराधी विशाल ओझा व  विकास ठाकुर को एक लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि कुंदन तिवारी के कहने पर वे दोनों  तथा सोनू चौधरी आए थे। सोनू चौधरी को मझौलिया तरफ चले गए हम लोग यहीं रुक गए। तब तक पुलिस ने हम लोग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आगे की जांच की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार  पांचो अपराधियों को जेल भेजा गया।

इन पांचों अपराधियों की गिरफ्तारी से प्रशासन को बहुत बड़ा कामयाबी मिली है।  शहर में होने वाले  अपराध पर नियंत्रण किया गया।  इसके लिए पुलिस प्रशासन धन्यवाद की पात्र है। ऐसे पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS