ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
नरकटियागंज के +2 हाई स्कूल में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम "सेल्फी विद कैम्पस" का शुभारंभ
By Deshwani | Publish Date: 1/8/2019 6:10:58 PM
नरकटियागंज के +2 हाई स्कूल में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम

बेतिया। अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 1 अगस्त से 10 अगस्त तक चलने वाला राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम "सेल्फी विद कैम्पस" का शुभारंभ नरकटियागंज के +2 हाई स्कूल में गुरुवार को हुआ। इस दौरान विद्यार्थी परिषद की 15 सदस्यीय समिति बनी, जो हाई स्कूल में स्वच्छता अभियान, पौधरोपण एवम अन्य रचनात्मक कार्यो के माध्यम से विद्यालय में सक्रिय रहेगी। उपर्युक्त समिति छात्रों को राष्ट्र सेवा एवम देश भक्ति की पाठ पढ़ाएगी। 

 
इस अवसर पर नगर मंत्री कृष्ण मुरारी ने समिति की घोषणा करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत पूरे देश के +2 विद्यालय एवं महाविद्यालय में समिति का गठन करेगी एवं छात्रों को राष्ट्रवाद से जोड़ेगी। इस समिति के माध्यम से विद्यालय में पठन पाठन सुचारू रूप से चलेगी। 
 
जिला संयोजक रौशन कुमार ने बताया कि बनाई गई समिति में स्कूल प्रभारी-आनंद कुमार, स्कूल अध्यक्ष-धीरज कुमार, उपाध्यक्ष-अभिषेक कुमार, धीरज कुमार, राघवेंद्र तिवारी, सोनू कुमार, स्कूल मंत्री-अकिमन कुमार, सह मंत्री-मनमोहित कुमार, मोहित कुमार, रविरंजन कुमार, रितेश कुमार, कोषाध्यक्ष- हिमांशु कुमार, सोशल मीडिया प्रमुख -सन्नी राज, स्पोर्ट्स प्रमुख-आकाश कुमार, कार्यकारणी सदस्य-समीर आलम, नवनीत कुमार, गोलू कुमार, पीयूष कुमार, रौशन कुमार, राजदेव कुमार को दायित्व दिया गया। 
 
सभी दायित्वधारी कार्यकर्ताओ ने बताया कि वे हर सम्भव छात्रहित के भलाई के लिए कार्य करेंगे। उनमें अभिनव राज, अंकित तिवारी, आशीष गुप्ता, विवेक कुमार, मोहित कुमार, सूरज यादव शामिल हैं।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS