ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर शिक्षकों का आक्रोश मार्च
By Deshwani | Publish Date: 27/7/2019 9:17:08 PM
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर शिक्षकों का आक्रोश मार्च

बेतिया। अवधेश कुमार शर्मा। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 18 जुलाई को विधानसभा के समक्ष धरना दे रहे, शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज एवं गिरफ्तारी के विरोध में पश्चिम चंपारण जिला इकाई ने सह संयोजक विपिन प्रसाद के नेतृत्व शनिवार को बेतिया में प्रतिरोध मार्च निकाला।    

 
  उन्होंने कहा कि  बिहार सरकार शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी है। शिक्षकों का प्रतिरोध मार्च सागर पोखरा से निकलकर मुहर्रम चौक होते हुए समाहरणालय तक पहुँचा। शिक्षक नेता संतोष यादव एव राजीव रंजन प्रभाकर ने कहा कि जब तक गूंगी बहरी सरकार, तानाशाही रवैये से पीछे नही हटती, तब तक शिक्षकों का आंदोलन चलता रहेगा। शिक्षक नेता राहुल राज एवं शेख निजामुद्दीन ने कहा कि शिक्षक सरकार के गुलाम नही है। प्रदेश के शिक्षक अपनी मांगों को पूरा कराकर ही दम लेंगे। शिक्षक नेता राजेश कुमार राय एवं फिरोज आलम ने कहा कि गिरफ्तार शिक्षकों को जब तक रिहा नही किया जाता है, तब तक आन्दोलन चलता रहेग।
 
 इस अवसर पर यादवलाल चौधरी, मंकेश्वर राम, औरंगजेब राजा, सोहनलाल, श्यामकांत गिरी, अविनाश कुमार, राहुल कुमार, रमेश साह,  लक्ष्मण प्रसाद, राजू कुमार, मनीष कुमार राव, संतोष कुमार साह, महम्मद सलीम उपस्थित रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS