ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बेतिया
फोकानिया, मौलवी एवं मध्यमा परीक्षा केन्द्रों पर निषेधाज्ञा लागू : प्रशासन
By Deshwani | Publish Date: 3/7/2019 10:54:33 PM
फोकानिया, मौलवी एवं मध्यमा परीक्षा केन्द्रों पर निषेधाज्ञा लागू : प्रशासन

बेतिया। अवधेश कुमार शर्मा। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना की मध्यमा परीक्षा 1 जुलाई 2019 से प्रारंभ हो गयी है। यह परीक्षा 4 जुलाई 2019 तक बेतिया अनुमंडल अंतर्गत सर्वोंदय मध्य विद्यालय, बेतिया में आयोजित होगी। यह परीक्षा दो पालियों (प्रथम पाली पूर्वाह्न 9.45 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक एवं द्वितीय पाली 1.45 बजे अपराह्न से 5.00 बजे अपराह्न तक) में शांतिपूर्ण ढंग से संचालित है। 

 
दूसरी ओर बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना की फौकानिया एवं मौलवी परीक्षा, 2019 बेतिया अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 1 जुलाई 2019 से प्रारंभ होकर 6 जुलाई 2019 तक संपन्न होगी। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की परीक्षा दो पालियों (प्रथम पाली पूर्वाह्न 8.45 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे तक एवं द्वितीय पाली 1.45 बजे अपराह्न से 5.00 बजे अपराह्न तक) में शांतिपूर्वक संचालित हो रही है। 
 
फौकानिया एवं मौलवी परीक्षा केन्द्रों में (1) राज उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय, बेतिया, (2) आमना उर्दू उच्च विद्यालय, बेतिया, (3) विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया, (4) राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय, बेतिया, (5) के.पी. उच्च विद्यालय, बेतिया एवं (6) राज सम्पोषित कन्या उच्च विद्यालय, बेतिया हैं। उपर्युक्त परीक्षा को पूर्ण स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत परीक्षा केन्द्रों पर 500 गज के व्यासार्द्ध में निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है, जो परीक्षा अवधि में प्रभावी रहेगा। 
 
इस आदेश के तहत उपर्युक्त परीक्षा केन्द्रों पर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक रहेगी। परीक्षा केन्द्र के आसपास एक स्थान पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति के एकत्रित होने, घातक हथियार व आग्नेयास्त्र लेकर चलने पर रोक रहेगी। किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ के इस्तेमाल, जुलूस-प्रदर्शन एवं उत्तेजनात्मक नारा लगाने आदि पर भी रोक रहेगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS